{"_id":"69614f2c0bb488b310020844","slug":"magistrate-inquiry-in-final-stage-report-to-be-submitted-soon-firozabad-news-c-169-1-mt11005-164898-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: मजिस्ट्रेट जांच अंतिम चरण में, जल्द दाखिल होगी रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: मजिस्ट्रेट जांच अंतिम चरण में, जल्द दाखिल होगी रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
फिरोजाबाद। मक्खनपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर घुनपाई के पास गुजरात की जीके कंपनी के कर्मचारी से 2 करोड़ रुपये की लूट करने के मास्टरमाइंड नरेश उर्फ पंकज के पुलिस मुठभेड़ (एनकाउंटर) में ढेर होने के संबंध में जारी मजिस्ट्रेट जांच जल्द पूरी होने वाली है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर जांच मजिस्ट्रेट एडीएम न्यायिक अरविंद द्विवेदी जल्द डीएम को सौंपने वाले हैं। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट 100 से अधिक पन्नों की है।
बता दें कि दो करोड़ के लूटकांड में नरेश निवासी अरनी, खैर, अलीगढ़ गिरफ्तारी के पास 5 अक्तूबर 2025 को पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था। उसी दिन शाम के समय पुलिस ने उसे तलाश लिया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए नरेश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में सीने में गोली लगने से नरेश की मौत हो गई थी। इस एनकाउंटर की जांच डीएम रमेश रंजन के स्तर से एडीएम न्यायिक को सौंपी गई थी।
Trending Videos
बता दें कि दो करोड़ के लूटकांड में नरेश निवासी अरनी, खैर, अलीगढ़ गिरफ्तारी के पास 5 अक्तूबर 2025 को पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था। उसी दिन शाम के समय पुलिस ने उसे तलाश लिया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए नरेश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में सीने में गोली लगने से नरेश की मौत हो गई थी। इस एनकाउंटर की जांच डीएम रमेश रंजन के स्तर से एडीएम न्यायिक को सौंपी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन