{"_id":"68944f9f1d93093e0a013d70","slug":"married-woman-kidnapped-from-car-and-brutalized-2025-08-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ससुराल जा रही विवाहिता का अपहरण, चलती कार में लूटी आबरू...फिर ऐसी हरकत, जीते जी मर गई वो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ससुराल जा रही विवाहिता का अपहरण, चलती कार में लूटी आबरू...फिर ऐसी हरकत, जीते जी मर गई वो
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 07 Aug 2025 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की गई। इसके बाद आरोपियों ने बीच रास्ते में उसे फेंक दिया और धमकी देते हुए भाग निकले।

महिला सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना लाइनपार इलाके की एक युवती आटो में बैठकर ससुराल जा रही थी। तभी स्कार्पियो सवार आरोपियों ने ओवरटेक कर रोक लिया। युवती को जबरन खींचकर स्कार्पियो में बैठा लिया। पीड़िता का आरोप है कि स्कार्पियो में उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। नारखी पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था।

Trending Videos
लाइनापार निवासी पीड़िता ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र उर्फ शंहशाह, कन्हीलाल उर्फ कन्हैया, देवदत्त उर्फ दिवाकर, जितेंद्र व शिवम आए दिन उसे परेशान करते थे। वह 2 जून को दोपहर एक बजे आटो से ससुराल एटा जा रही थी। कोटला फरिहा रोड पर बरतरा तिराहे से थोड़ा सा आगे ही पहुंची थी कि पीछे से बिना नंबर प्लेट की काली स्कर्पियो आई। आटो को ओवरटेक कर रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी में बैठे उपरोक्त आरोपी आए और खींचकर जबरन गाड़ी में डाल दिया। कन्हीलाल उर्फ कन्हैया व देवदत्त उर्फ दिवाकर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। भूपेंद्र उर्फ शंहशाह ने कपड़े फाड़ दिए। जितेंद्र एवं शिवम ने उनका साथ दिया। शोर मचाने पर आरोपी कोटला से थोड़ा पहले ही सड़क पर छोड़कर भाग निकले।
आरोपियों ने धमकाया था कि किसी से शिकायत की तो जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़िता पति के साथ नारखी थाने पहुंची। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। तब 4 जून को एसएसपी से शिकायत की। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। तब कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।