{"_id":"69614d8d607366ff090e0fc7","slug":"mobile-stolen-from-grocery-store-then-thousands-of-rupees-withdrawn-from-account-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-164911-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: परचून दुकान से मोबाइल पार, फिर खाते से उड़ाए हजारों रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: परचून दुकान से मोबाइल पार, फिर खाते से उड़ाए हजारों रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:18 AM IST
विज्ञापन
जलेसर रोड नायरा पेट्रोल पंप के समीप एक परचून दुकान पर सीसीटीवी में कैद हुआ मोबाइल चोर। दुकानदार
- फोटो : जलेसर रोड नायरा पेट्रोल पंप के समीप एक परचून दुकान पर सीसीटीवी में कैद हुआ मोबाइल चोर। दुकानदार स्रोत
विज्ञापन
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में एक शातिर चोर ने बड़ी ही चालाकी से दुकानदार का ध्यान भटकाकर मोबाइल चोरी कर लिया। बाद में चोर ने मोबाइल के जरिए दुकानदार के बैंक खाते में भी सेंध लगा दी।
जलेसर रोड स्थित शांति नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि वह टापा कला में श्रीगोगाजी किराना स्टोर चलाते हैं। बृहस्पतिवार शाम करीब 4:43 बजे एक युवक सामान लेने के बहाने दुकान पर आया था। युवक ने पहले कुछ सामान खरीदा और उसका भुगतान भी किया। इसके बाद उसने दोबारा कुछ और सामान निकालने में व्यस्त कर दिया। जैसे ही वह दुकान के अंदर की ओर मुड़े, युवक ने काउंटर पर रखा मोबाइल उठा लिया और बाहर बाइक पर इंतजार कर रहे अपने साथी के साथ फरार हो गया। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोर ने शुक्रवार को डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए पैसे निकालने की कोशिश की। कुल तीन प्रयासों में से चोर 4,069 रुपये का एक ट्रांजेक्शन किया है। थाना उत्तर में तहरीर दी है।
दो आरोपी छह माह को हुए जिला बदर
फिरोजाबाद। जनपद में पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को दो आरोपियों को जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा गया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। रसूलपुर पुलिस टीम ने मोहम्मद इरशाद निवासी गली नंबर 3 अशरफगंज विलाब मस्जिद के पास थाना रसूलपुर व मोहम्मद हारुन निवासी 60 फुटा रोड गली नंबर 63 को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों जिले की सीमा से बाहर आगरा बॉर्डर पर छोड़ा गया है। अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। संवाद
Trending Videos
जलेसर रोड स्थित शांति नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि वह टापा कला में श्रीगोगाजी किराना स्टोर चलाते हैं। बृहस्पतिवार शाम करीब 4:43 बजे एक युवक सामान लेने के बहाने दुकान पर आया था। युवक ने पहले कुछ सामान खरीदा और उसका भुगतान भी किया। इसके बाद उसने दोबारा कुछ और सामान निकालने में व्यस्त कर दिया। जैसे ही वह दुकान के अंदर की ओर मुड़े, युवक ने काउंटर पर रखा मोबाइल उठा लिया और बाहर बाइक पर इंतजार कर रहे अपने साथी के साथ फरार हो गया। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोर ने शुक्रवार को डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए पैसे निकालने की कोशिश की। कुल तीन प्रयासों में से चोर 4,069 रुपये का एक ट्रांजेक्शन किया है। थाना उत्तर में तहरीर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो आरोपी छह माह को हुए जिला बदर
फिरोजाबाद। जनपद में पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को दो आरोपियों को जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा गया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। रसूलपुर पुलिस टीम ने मोहम्मद इरशाद निवासी गली नंबर 3 अशरफगंज विलाब मस्जिद के पास थाना रसूलपुर व मोहम्मद हारुन निवासी 60 फुटा रोड गली नंबर 63 को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों जिले की सीमा से बाहर आगरा बॉर्डर पर छोड़ा गया है। अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। संवाद