{"_id":"68de9720b000ef40c909a51a","slug":"mother-of-firozabad-entrepreneur-dies-after-car-swept-in-gambir-river-in-karauli-2025-10-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नदी में बही कारोबारी की कार: मां की माैत...दो बच्चे समेत दंपती घायल, तीर्थ स्थल से दर्शन कर लाैट रहा था परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नदी में बही कारोबारी की कार: मां की माैत...दो बच्चे समेत दंपती घायल, तीर्थ स्थल से दर्शन कर लाैट रहा था परिवार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 02 Oct 2025 08:59 PM IST
सार
फिरोजाबाद के कांच कारोबारी अपने परिवार सहित बुधवार को महावीर जी तीर्थ स्थल पर दर्शन के लिए गए थे। रास्ते में गंभीर नदी के कॉजवे पर गुजरने के दाैरान कार बह गई। इसमें बुजुर्ग की माैत हो गई।
विज्ञापन
मृतका का फाइल फोटो व कारोबारी के घर पर लटका ताला।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के करौली जिले के श्री महावीर जी तीर्थ स्थल से दर्शन कर लाैट रहे फिरोजाबाद के उद्यमी परिवार की कार नदी के तेज बहाव में बह गई। इसमे 61 वर्षीय महिला की माैत हो गई। वहीं दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए।
महिला व उसके परिवार के पांच लोग इनोवा कार में सवार थे। कार को चालक सुरेश सक्सेना चला रहा था। गंभीर नदी के कॉजवे पर तेज बहाव था। उन्होंने बेरियर हटाकर कार को नदी के तेज बहाव को चीरकर निकालने की कोशिश की।
Trending Videos
महिला व उसके परिवार के पांच लोग इनोवा कार में सवार थे। कार को चालक सुरेश सक्सेना चला रहा था। गंभीर नदी के कॉजवे पर तेज बहाव था। उन्होंने बेरियर हटाकर कार को नदी के तेज बहाव को चीरकर निकालने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान तेज बहाव में कार बह गई। कार में सवार 61 वर्षीय मनोरमा जैन निवासी चौकी गेट, रसूलपुर की डूबने से मौत हो गई, जबकि उनका बेटा कांच उद्यमी अंकित जैन, बहू अंशुल, नाती कियान (3) और नातिन अद्विका (6) घायल हो गए हैं।
सभी लोग भगवान महावीर स्वामी के दर्शन कर शांतिवीर नगर की ओर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदारों व परिवार में मातम पसर गया। परिवार के लोग राजस्थान के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार सुबह आज मनोरमा जैन का शव उनका लाया जाएगा।
सभी लोग भगवान महावीर स्वामी के दर्शन कर शांतिवीर नगर की ओर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदारों व परिवार में मातम पसर गया। परिवार के लोग राजस्थान के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार सुबह आज मनोरमा जैन का शव उनका लाया जाएगा।
मृतका मनोरमा के देवर संजय जैन बल्ले ने बताया कि भाभी मनोरमा अपने परिवार सहित बुधवार को महावीर जी तीर्थ स्थल पर दर्शन को गईं थीं। वहां से सभी लोग शांतिवीर नगर दर्शन को जा रहे थे। पुलिस से जानकारी मिली है कि बृहस्पतिवार को गंभीर नदी के कोजवे पर 6 फीट से अधिक पानी बह रहा था।
शांतिवीर नगर की ओर जाने के दौरान चालक सुरेश सक्सेना ने कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण कार बह गई। हादसे के समय मौजूद ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाई। कार में फंसे भतीजे कांच उद्यमी अंकित जैन, बहू अंशुल, नाती कियान (3) और नातिन अद्विका (6) और चालक सुरेश सक्सेना को बाहर निकाल लिया।
शांतिवीर नगर की ओर जाने के दौरान चालक सुरेश सक्सेना ने कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण कार बह गई। हादसे के समय मौजूद ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाई। कार में फंसे भतीजे कांच उद्यमी अंकित जैन, बहू अंशुल, नाती कियान (3) और नातिन अद्विका (6) और चालक सुरेश सक्सेना को बाहर निकाल लिया।
मनोरमा जैन कार के साथ करीब 250 मीटर तक बह गईं। ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अंकित जैन सहित सभी घायलों को हिंडौन जिला अस्पताल में पुलिस की ओर से भर्ती कराया गया। संजय जैन ने बताया कि परिवार के सदस्य भाभी मनोरमा का शव लेने के लिए राजस्थान गए हैं।
उद्यमियों में शोक की लहर
कांच उद्यमी अंकित जैन के परिवाक के साथ हुए इस हादसे की सूचना पाते ही जिले के उद्यमियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने उनके घर जाकर परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और सांत्वना दी। उद्यमी संजय जैन घंटू, मुकेश बंसल टोनी, बिन्नी मित्तल, हनुमान प्रसाद गर्ग, आलोक अग्रवाल, हरिओम बंसल आदि उद्यमियों ने शोक संवेदना जाहिर की।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में मूर्ति विसर्जन के दाैरान बड़ा हादसा...उटंगन में 11 लोगों के डूबने की सूचना, तलाश जारी; दो शव मिले
उद्यमियों में शोक की लहर
कांच उद्यमी अंकित जैन के परिवाक के साथ हुए इस हादसे की सूचना पाते ही जिले के उद्यमियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने उनके घर जाकर परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और सांत्वना दी। उद्यमी संजय जैन घंटू, मुकेश बंसल टोनी, बिन्नी मित्तल, हनुमान प्रसाद गर्ग, आलोक अग्रवाल, हरिओम बंसल आदि उद्यमियों ने शोक संवेदना जाहिर की।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में मूर्ति विसर्जन के दाैरान बड़ा हादसा...उटंगन में 11 लोगों के डूबने की सूचना, तलाश जारी; दो शव मिले