{"_id":"6946e6beffcbf6d5780b4a4a","slug":"police-filed-a-chargesheet-in-the-rs-2-crore-robbery-case-firozabad-news-c-25-1-agr1016-945763-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: दो करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने कोर्ट आरोपपत्र दाखिल किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: दो करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने कोर्ट आरोपपत्र दाखिल किया
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फ़िरोज़ाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में चर्चित दो करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में 1560 पेज का आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र में 30 सितंबर को तड़के गुजरात की जीके कम्पनी की कार से बदमाशों ने दो करोड़ रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। कार चालक को अपने साथ ले गए थे। बाद में उसे रास्ते में उतार दिया था। थाना पुलिस ने इस मामले में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। उनसे कैश तथा सामान बरामद हुआ था। एक अभियुक्त बरामदगी को ले जाते समय शौच का बहाना कर फरार हो गया था। पुलिस ने दूसरे दिन उसे पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था। विवेचना के बाद पुलिस ने अभियुक्तगणों के विरूद्ध साक्ष्य संकलित करते हुए 80 दिन में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। पुलिस ने विवेचना बयान वादी, बयान गवाह, प्रमाणित सीडीआर अवलोकन, बरामदगी व उक्त अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर कुल 1,560 पृष्ठ की चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित की गयी है।
Trending Videos
फ़िरोज़ाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में चर्चित दो करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में 1560 पेज का आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र में 30 सितंबर को तड़के गुजरात की जीके कम्पनी की कार से बदमाशों ने दो करोड़ रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। कार चालक को अपने साथ ले गए थे। बाद में उसे रास्ते में उतार दिया था। थाना पुलिस ने इस मामले में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। उनसे कैश तथा सामान बरामद हुआ था। एक अभियुक्त बरामदगी को ले जाते समय शौच का बहाना कर फरार हो गया था। पुलिस ने दूसरे दिन उसे पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था। विवेचना के बाद पुलिस ने अभियुक्तगणों के विरूद्ध साक्ष्य संकलित करते हुए 80 दिन में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। पुलिस ने विवेचना बयान वादी, बयान गवाह, प्रमाणित सीडीआर अवलोकन, बरामदगी व उक्त अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर कुल 1,560 पृष्ठ की चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित की गयी है।
