{"_id":"6971c6595c2085a73609c6fe","slug":"teacher-alleges-attempt-to-murder-by-husband-amid-divorce-case-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad: शिक्षिका की जान के पीछे पड़ा पति...पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, बयां किया दर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad: शिक्षिका की जान के पीछे पड़ा पति...पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, बयां किया दर्द
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:10 PM IST
विज्ञापन
सार
शिक्षिका ने पति पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शिक्षिका
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के नगला करन सिंह में एक पति ने अपनी पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। गनीमत रही कि महिला बाल-बाल बच गई। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
नगला करन सिंह निवासी पूनम की शादी जनपद इटावा के लालपुर निवासी अभिषेक उर्फ जिमी के साथ हुई थी। पूनम इटावा के ही एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात थी। पूनम का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति अभिषेक उसके साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर काफी समय से अपने मायके में रह रही है। वर्तमान में दोनों के बीच न्यायालय में तलाक का मुकदमा विचाराधीन है।
मंगलवार की रात उसका पति अभिषेक दो अन्य साथियों के साथ आया और ज्वलनशील पदार्थ जलाकर फेंक दिया। मुस्तैदी दिखाते हुए खुद को बचाया। आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है और अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
Trending Videos
नगला करन सिंह निवासी पूनम की शादी जनपद इटावा के लालपुर निवासी अभिषेक उर्फ जिमी के साथ हुई थी। पूनम इटावा के ही एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात थी। पूनम का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति अभिषेक उसके साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर काफी समय से अपने मायके में रह रही है। वर्तमान में दोनों के बीच न्यायालय में तलाक का मुकदमा विचाराधीन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार की रात उसका पति अभिषेक दो अन्य साथियों के साथ आया और ज्वलनशील पदार्थ जलाकर फेंक दिया। मुस्तैदी दिखाते हुए खुद को बचाया। आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है और अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
