{"_id":"6963e8a4cad7d792d70c687a","slug":"two-security-personnel-will-be-deployed-in-pm-shri-vidyalaya-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-165020-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: पीएमश्री विद्यालय में होगी दो-दो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: पीएमश्री विद्यालय में होगी दो-दो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) परिषदीय स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। अब प्रत्येक पीएमश्री विद्यालय में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इससे न केवल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा, बल्कि सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए उन्नत संसाधनों की सुरक्षा और देखरेख भी होगी। इनको प्रतिमाह 12 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा।
प्रत्येक विद्यालय में दो सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। जिले में 19 पीएमश्री परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें सरकार की ओर से आधुनिक शैक्षिक संसाधन जैसे स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर, पुस्तकालय सामग्री और अन्य उन्नत उपकरण प्रदान किए गए हैं। इनकी सुरक्षा की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इन सभी स्कूलों में प्रत्येक में दो की तैनाती के अनुसार कुल 38 सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता होगी। सुरक्षा कर्मी इन बहुमूल्य संसाधनों की चौबीस घंटे निगरानी करेंगे जिससे चोरी या क्षति होने की आशंका कम हो जाएगी। यही नहीं ये न केवल नियमित सुरक्षा प्रदान करेंगे, बल्कि किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे आग, चिकित्सा आपातकाल या अन्य अप्रत्याशित घटनाओं के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया देने में भी सक्षम होंगे।
पूर्व सैनिकों और पीआरडी जवानों को मिलेगी प्राथमिकता
नियुक्ति प्रक्रिया में पूर्व सैनिकों और पीआरडी (प्रादेशिक विकास दल) के जवानों को प्राथमिकता दी जाएगी। सुरक्षा कर्मियों के चयन की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली एक पांच सदस्यीय समिति को सौंपी गई है। इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव के रूप में शामिल होंगे।
प्रत्येक पीएमश्री विद्यालय में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो शिफ्टवार अपनी सेवाएं देंगे। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रत्येक सुरक्षा कर्मी से मासिक रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी। - आशीष पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
Trending Videos
प्रत्येक विद्यालय में दो सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। जिले में 19 पीएमश्री परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें सरकार की ओर से आधुनिक शैक्षिक संसाधन जैसे स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर, पुस्तकालय सामग्री और अन्य उन्नत उपकरण प्रदान किए गए हैं। इनकी सुरक्षा की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इन सभी स्कूलों में प्रत्येक में दो की तैनाती के अनुसार कुल 38 सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता होगी। सुरक्षा कर्मी इन बहुमूल्य संसाधनों की चौबीस घंटे निगरानी करेंगे जिससे चोरी या क्षति होने की आशंका कम हो जाएगी। यही नहीं ये न केवल नियमित सुरक्षा प्रदान करेंगे, बल्कि किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे आग, चिकित्सा आपातकाल या अन्य अप्रत्याशित घटनाओं के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया देने में भी सक्षम होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व सैनिकों और पीआरडी जवानों को मिलेगी प्राथमिकता
नियुक्ति प्रक्रिया में पूर्व सैनिकों और पीआरडी (प्रादेशिक विकास दल) के जवानों को प्राथमिकता दी जाएगी। सुरक्षा कर्मियों के चयन की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली एक पांच सदस्यीय समिति को सौंपी गई है। इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव के रूप में शामिल होंगे।
प्रत्येक पीएमश्री विद्यालय में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो शिफ्टवार अपनी सेवाएं देंगे। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रत्येक सुरक्षा कर्मी से मासिक रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी। - आशीष पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी