{"_id":"6963e9417a245d617f0d3d5f","slug":"the-title-of-state-women-cricket-tournament-goes-to-the-daughters-of-kasganj-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-165063-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: स्टेट वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब कासगंज की बेटियों के नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: स्टेट वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब कासगंज की बेटियों के नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
चैंपियन ट्राफी के साथ कासगंज की टीम। स्रोत: डीसीए।
- फोटो : चैंपियन ट्राफी के साथ कासगंज की टीम। स्रोत: डीसीए।
विज्ञापन
फिरोजाबाद। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित आदित्य मित्तल स्टेट वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डीसीए बुलंदशहर और कासगंज के बीच खेला गया। 25 ओवर के इस निर्णायक मुकाबले में कासगंज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुलंदशहर को 10 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए बुलंदशहर की टीम 21.2 ओवर में 57 रन पर सिमट गई। बुलंदशहर की ओर से भारती ने 16 और शेर्या ने 13 रन बनाए। कासगंज की घातक गेंदबाजी के सामने बुलंदशहर की बल्लेबाजी टिक नहीं सकी। कासगंज की सिमरन ने 3 विकेट झटके, जबकि अनन्या, बबीता और तनु ने 2-2 विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कासगंज की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 11.3 ओवर में 61 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। कासगंज की आफिया ने नाबाद 35 और राधिका ने 26 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई।
फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए कासगंज की सिमरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विजेता ट्रॉफी बिलीवर्स क्रिकेट एकेडमी कासगंज की कप्तान अश्फिया को सदर विधायक मनीष असीजा, डीसीए महिला संयोजिका कल्पना राजौरिया ने सौंपी। उपविजेता ट्रॉफी डीसीए बुलंदशहर की कप्तान भारती को यूपीसीए डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता ने प्रदान की। समारोह में डीसीए एमडी केशव देव लहरी, प्रदीप कुमार मित्तल, सेक्रेटरी शिवाकांत शर्मा, अनिल चतुर्वेदी, अतुल मित्तल, रीता मित्तल, यश मित्तल, नितिन गुप्ता, सागर मित्तल आदि शामिल रहे।
Trending Videos
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए बुलंदशहर की टीम 21.2 ओवर में 57 रन पर सिमट गई। बुलंदशहर की ओर से भारती ने 16 और शेर्या ने 13 रन बनाए। कासगंज की घातक गेंदबाजी के सामने बुलंदशहर की बल्लेबाजी टिक नहीं सकी। कासगंज की सिमरन ने 3 विकेट झटके, जबकि अनन्या, बबीता और तनु ने 2-2 विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कासगंज की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 11.3 ओवर में 61 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। कासगंज की आफिया ने नाबाद 35 और राधिका ने 26 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए कासगंज की सिमरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विजेता ट्रॉफी बिलीवर्स क्रिकेट एकेडमी कासगंज की कप्तान अश्फिया को सदर विधायक मनीष असीजा, डीसीए महिला संयोजिका कल्पना राजौरिया ने सौंपी। उपविजेता ट्रॉफी डीसीए बुलंदशहर की कप्तान भारती को यूपीसीए डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता ने प्रदान की। समारोह में डीसीए एमडी केशव देव लहरी, प्रदीप कुमार मित्तल, सेक्रेटरी शिवाकांत शर्मा, अनिल चतुर्वेदी, अतुल मित्तल, रीता मित्तल, यश मित्तल, नितिन गुप्ता, सागर मित्तल आदि शामिल रहे।