यूपी में कोहरे की मार: बरेली में तीन दिन तक ऑरेंज अलर्ट, खीरी में भी घना कोहरा; मुरादाबाद में कई ट्रेनें लेट
दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़क मार्ग से यात्रा करना असुरक्षित हो गया है। इससे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से ट्रेनें भी देरी का शिकार हो रही हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कई जिले घने कोहरे और सर्दी की चपेट में हैं। दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़क मार्ग से यात्रा करना असुरक्षित हो गया है। इससे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से ट्रेनें भी देरी का शिकार हो रही हैं। बुधवार को भी कई जगह लोगों को कोहरे के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा। आइए विस्तार से पढ़ें अपडेट्स-
बरेली: कोहरे की गिरफ्त में जिला... तीन दिन तक ऑरेंज अलर्ट
बरेली समेत पूरा रुहेलखंड क्षेत्र सर्दी और कोहरे की चपेट में है। मंगलवार को दिनभर धूप नहीं निकली तो बुधवार की सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई। दृश्यता कम होने से सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे। मौसम विभाग ने तीन दिन तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ठंड और घने कोहरे से स्कूली बच्चों और शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर परिषदीय विद्यालयों का समय बदलने की मांग की है।
लखीमपुर खीरी: सर्दी से कांपा तराई का इलाका, खीरी में भी घना कोहरा
लखीमपुर खीरी। मंगलवार की ही भांति बुधवार को भी सुबह से शहर समेत ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के साथ ही गलन भी बढ़ गई है, जिससे लोगों को ठंड अब ज्यादा सताने लगी है। बुधवार को सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मुरादाबाद: ठिठुरन बढ़ी, जिंदगी थमी, ट्रेनें घंटों लेट
मुरादाबाद में घने कोहरे ने बुधवार को ठिठुरन बढ़ा दी। कंपकंपा देने वाली सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कोहरे के बीच दृश्यता शून्य रही। इसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ा। ट्रेनें पांच घंटे से लेकर 13 घंटे तक की देरी से मुरादाबाद पहुंचीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, रामपुर, अमरोहा और संभल में भी ठंड तेज हो गई है। कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही।
