{"_id":"5f0cc5088ebc3e636e6ba397","slug":"exam-ghatampur-news-knp571031323","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोहिया एकेडमी के हर्ष सचान ने बाजी मारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोहिया एकेडमी के हर्ष सचान ने बाजी मारी
विज्ञापन
exam
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम में जहांगीराबाद गांव स्थित लोहिया एकेडमी के छात्र हर्ष सचान ने 95 फीसदी अंक पाकर तहसील का नाम रोशन किया है। वहीं, कस्बे के असेंट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
एकेडमी के प्रधानाचार्य अनुराग दीवान ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र हर्ष सचान ने 95 प्रतिशत, पुष्पेंद्र सिंह ने 93, अंशिका मिश्रा ने 91, अनुज सचान ने 90, आर्यन दीक्षित ने 89, अलीसा ने 86 और यशराज कटियार ने 85 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। वहीं असेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र अंकित कुमार ने 93 फीसदी अंक प्राप्त करके नाम रोशन किया है। वहीं, अंकेश कुमार 87, अशफिया कुरैशी 85.6, अभिषेक तिवारी 82, ग्लोरी 80 और गौरी सचान 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इधर, अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के परिजनों में खुशी की लहर दिखी। लोहिया एकेडमी की छात्रा अंशिका और छात्र अनुज के परिजनों ने उनको मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
आईएएस बनना चाहता है उत्कर्ष
भीतरगांव (घाटमपुर)। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इंटरमीडिएट में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाला डा.वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर श्यामनगर (कानपुर) का छात्र उत्कर्ष भीतरगांव के नेवादा भरथुआ गांव का निवासी है। उसके पिता प्रमोद सविता कोच्चि (केरल) में कस्टम अधिकारी हैं।
उत्कर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय मां अंजना को देते हुए बताया कि वह आईएएस की परीक्षा उतीर्ण करके अधिकारी बनना चाहता है। बताया कि वह अपनी मां के सानिध्य में कानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
Trending Videos
एकेडमी के प्रधानाचार्य अनुराग दीवान ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र हर्ष सचान ने 95 प्रतिशत, पुष्पेंद्र सिंह ने 93, अंशिका मिश्रा ने 91, अनुज सचान ने 90, आर्यन दीक्षित ने 89, अलीसा ने 86 और यशराज कटियार ने 85 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। वहीं असेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र अंकित कुमार ने 93 फीसदी अंक प्राप्त करके नाम रोशन किया है। वहीं, अंकेश कुमार 87, अशफिया कुरैशी 85.6, अभिषेक तिवारी 82, ग्लोरी 80 और गौरी सचान 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इधर, अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के परिजनों में खुशी की लहर दिखी। लोहिया एकेडमी की छात्रा अंशिका और छात्र अनुज के परिजनों ने उनको मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईएएस बनना चाहता है उत्कर्ष
भीतरगांव (घाटमपुर)। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इंटरमीडिएट में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाला डा.वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर श्यामनगर (कानपुर) का छात्र उत्कर्ष भीतरगांव के नेवादा भरथुआ गांव का निवासी है। उसके पिता प्रमोद सविता कोच्चि (केरल) में कस्टम अधिकारी हैं।
उत्कर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय मां अंजना को देते हुए बताया कि वह आईएएस की परीक्षा उतीर्ण करके अधिकारी बनना चाहता है। बताया कि वह अपनी मां के सानिध्य में कानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
