सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   cough syrup businessmen ghazipur linked to Bangladesh involved network spread internationally

UP कफ सिरप...बांग्लादेश से जुड़े कारोबारियों के तार, विदेश में भी फैला है नेटवर्क; फर्जी बिल से करोड़ों का खेल

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Wed, 28 Jan 2026 11:10 PM IST
विज्ञापन
सार

Ghazipur News: कफ सिरप मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। गाजीपुर में इस अवैध कारोबार से फल-फूल रहे कारोबारियों के नेटवर्क विदेश तक फैले थे। बांग्लादेश में भी कारोबार को किया जाता था।

cough syrup businessmen ghazipur linked to Bangladesh involved network spread internationally
शुभम जायसवाल, भोला प्रसाद और अमित सिंह टाटा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोडीनयुक्त कफ सिरप खरीद-फरोख्त के तार बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है। आरोपी महंगे दामों पर नशे का कारोबार करते थे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिले में कागजों पर ही कोडीनयुक्त कफ सिरप का मूवमेंट हुआ है। यहीं नहीं फर्जी बिल से करोड़ों रुपये का खेल भी किया गया है। 

Trending Videos




एसआईटी की जांच में परत दर परत खेल की कहानी खुलती जा रही है। ऐसे में आरोपियों द्वारा नशे के कारोबार से तैयार की अवैध अचल संपत्तियों पर पुलिस की नजर बनी हुई, जिससे सख्त कार्रवाई की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसपी डाॅ. ईरज राजा ने बताया कि जिले के छह फर्मों ने झारखंड के हटिया, रांची स्थित टुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया से 7,82,800 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप खरीदी थी। खरीदी गई सिरप का अनुमानित मूल्य करीब 11.50 करोड़ रुपये हैं। 

पुलिस ने की कार्रवाई

इस मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बीते नवंबर माह में अमित सिंह प्रोपराइटर फर्म मेसर्स अंश मेडिकल एजेंसी जखनियां गोविंद थाना भुड़कुड़ा, निलेश कुमार श्रीवास्तव प्रोपराइटर फर्म मेसर्स शुभम फार्मा खानपुर थाना, शुभम सिंह फर्म मेसर्स नित्यांश मेडिकल एजेंसी मंझनपुर थाना भुड़कुड़ा, दयाराम सिंह प्रोपराइटर मेसर्स मौर्या मेडिकल स्टोर गोराबाजार पीरनगर, राहुल यादव प्रोपराइटर मेसर्स राधिका मेडिकल एजेंसी नंदगंज और सैदपुर स्थित मेडिकल एजेंसी संचालक सर्वांश वर्मा के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई थी। 

फिलहाल सर्वांश वर्मा सलाखों के पीछे है, जबकि अन्य आरोपियों पर पुलिस ने 25- 25 का इनाम घोषित किया है। एसपी ने बताया कि बंगलादेश बार्डर पर जो कफ सिरफ पकड़े गए थे, वहां के रिकार्ड से कागजात मैच भी हो रहे हैं। टीम इस पूरे नेटवर्क खंगालने में जुटी हुई है। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

बांग्लादेश के बार्डर पकड़े गए कोडिनयुक्त कफ सिरप के कंसाइनमेंट से यहां से भी मैच हो रहे हैं। नशे के कारोबार के लिए आरोपी फर्मों द्वारा ऐसा काम किया गया है। मुख्य आरोपी शुभम सिंह ने करोड़ों रुपये का कोडीनयुक्त कप सिरप झारखंड के फर्म से खरीदा गया था, जो जनपद में आया ही नहीं। आरोपियों द्वारा नशे के इस्तेमाल के लिए विभिन्न जगहों पर भेजा गया है। नेटवर्क खंगाला जा रहा है। आगे भी बड़ी कार्रवाई होगी। - डाॅ. ईरज राजा, एसपी गाजीपुर।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed