{"_id":"6864280f32ad4eddc1042736","slug":"manish-dubey-of-zamania-again-won-gold-in-america-in-the-birmingham-world-police-games-competition-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: बर्मिंघम वर्ल्ड पुलिस गेम्स प्रतियोगिता में जमानिया के मनीष दूबे ने अमेरिका में फिर जीता सोना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: बर्मिंघम वर्ल्ड पुलिस गेम्स प्रतियोगिता में जमानिया के मनीष दूबे ने अमेरिका में फिर जीता सोना
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:05 AM IST
सार
अमेरिका के बर्मिंघम में चल रही वर्ल्ड पुलिस गेम्स प्रतियोगिता में जमानिया के मनीष दूबे ने अमेरिका में फिर से सोना जीता। बता दें कि पहले दिन भी इन्होंने सोना जीता था। बता दें कि इस कामयाबी से क्षेत्रवासियों में उत्साह देखने को मिला।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तहसील के लोटवा गांव निवासी और असम राइफल्स में तैनात मनीष दूबे ने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में फिर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने 3-डी आर्चरी इवेंट में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता है।
Trending Videos
असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लाखेड़ा सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मनीष की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। विश्वास जताया कि वह आगामी फील्ड आर्चरी इवेंट में भी तीसरा स्वर्ण जरूर जीतेंगे। इस उपलब्धि से उनके कोच एवं अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज सतीश दूबे, जिले और क्षेत्र के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव और इलाके के लोगों ने मनीष को बधाई दी और मिठाई बांटकर जश्न मनाया। कोच सतीश दूबे ने बताया कि मनीष उनका छोटा भाई है। उसकी प्राथमिक शिक्षा गांव और उच्च शिक्षा जमानिया में हुई। उसने वर्ष 2013 से तीरंदाजी शुरू की और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अब तक 18 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुका है। वर्ष 2019 में परास्नातक के दौरान मनीष असम राइफल्स में भर्ती हो गए थे। मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई और कोच सतीश दूबे, माता-पिता के आशीर्वाद और दोस्तों की प्रेरणा को दिया। उनके पिता नंदू दूबे मत्स्य विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं।