सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   The number of women voters over the age of 100 has doubled.

Ghazipur News: सौ साल से ज्यादा उम्र के वोटर में महिलाओं की संख्या दोगुनी

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
The number of women voters over the age of 100 has doubled.
विज्ञापन
गाजीपुर। जिले में सौ साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों से दाेगुनी है। 381 मतदाताओं की उम्र सौ वर्ष से ज्यादा। इनमें 130 पुरुष और 251 महिलाएं शामिल हैं। यही नहीं, तीन ऐसी महिला वोटर हैं, जिनकी आयु 110 साल है। वहीं, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं में पुरुषों की संख्या ज्यादा है।
Trending Videos

एसआईआर के बाद जिले में वोटरों की संख्या 2951478 से घटकर 2542789 हो गई। छह जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के आलेख्य के अनुसार 1384982 पुरुष, 1157773 महिला और 34 थर्ड जेंडर मतदाता है। सौ वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 381 वोटर हैं, जिनमें 130 पुरुष और 251 महिलाएं हैं। इनमें 110 वर्ष से ज्यादा उम्र के तीन मतदाता हैं, जो महिलाएं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, 90 से 99 आयु वर्ग के 6903 वोटर मिले हैं, जिनमें 2841 पुरुष व 4062 महिलाएं है। इसके अलावा 80 से 89 आयु वर्ग में 41679 वोटरों में 20395 पुरुष और 21284 महिलाएं है।
मतदाता सूची के आलेख्य में 70 से 79 आयु वर्ग के 141125 वोटर शामिल है, जिनमें 70473 पुरुष व 70652 महिलाएं है। इसके अलावा 60 से 69 आयुवर्ग के 280530 वोटर है।
इनमें 142355 पुरुष व 138173 महिलाएं है, जबकि 50 से 59 आयु वर्ग में 437546 वोटर शामिल है। इनमें 234503 पुरुष व 203040 महिलाएं है। साथ ही 40 से 49 आयु वर्ग 224257 वोंटरों में 270273 पुरुष व 224257 महिलाएं शामिल है।
वहीं, 30 से 39 आयु वर्ग के 348355 वोटरों में 371166 पुरुष व 277174 महिला मतदाता है। उधर, 20 से 29 आयु वर्ग में 481079 वोटरों में 266817 पुरुश व 214252 महिलाएं शामिल है। इसके अलावा 18 से 19 आयु वर्ग के 10655 मतदाता शामिल है। इनमें 6029 युवा और 4625 यवतियां शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed