{"_id":"6941a17768229a14c4037570","slug":"elderly-man-from-gonda-dies-in-accident-on-yamuna-expressway-gonda-news-c-100-1-slko1026-148921-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे में गोंडा के बुजुर्ग की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे में गोंडा के बुजुर्ग की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मसकनवा। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार भोर घने कोहरे में हुए सड़क हादसे में मसकनवा बाजार निवासी सुल्तान अहमद (65) की मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी समेत परिवार के 11 लोग घायल हो गए। मथुरा के अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है।
मृतक के भतीजे असलम ने बताया कि चाचा सुल्तान अहमद के बड़े बेटे मुमताज अली दिल्ली में रहते हैं। मुमताज के बेटे का मांगलिक कार्यक्रम है। जिसमें शामिल होने के लिए सुल्तान अहमद घर में ताला लगाकर परिवार के लोगों के साथ सोमवार शाम चार बजे गौराचौकी से निजी बस से दिल्ली रवाना हुए थे। असलम के मुताबिक मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार भोर घने कोहरे में हुए हादसे में चाचा सुल्तान अहमद की मौत हो गई। उनकी पत्नी नरगिस (60), बेटी बबली (30), नेहा (24), हिना (22), हिना के बेटे आरिफ व अलहम, बबली की बेटी नादरीन (5), बेटा अरशद (10), सुल्तान अहमद के बेटे नियाज के दो बेटे राज (18), रेहान (15), बेटी नेहा के पति इकबाल (28) घायल हो गए।
असलम ने बताया कि सुबह चार बजे मुमताज ने फोन पर हादसे की सूचना दी। सुल्तान की मौत व परिजनों के घायल होने से मोहल्ले के लोग भी गमगीन हैं।
Trending Videos
मृतक के भतीजे असलम ने बताया कि चाचा सुल्तान अहमद के बड़े बेटे मुमताज अली दिल्ली में रहते हैं। मुमताज के बेटे का मांगलिक कार्यक्रम है। जिसमें शामिल होने के लिए सुल्तान अहमद घर में ताला लगाकर परिवार के लोगों के साथ सोमवार शाम चार बजे गौराचौकी से निजी बस से दिल्ली रवाना हुए थे। असलम के मुताबिक मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार भोर घने कोहरे में हुए हादसे में चाचा सुल्तान अहमद की मौत हो गई। उनकी पत्नी नरगिस (60), बेटी बबली (30), नेहा (24), हिना (22), हिना के बेटे आरिफ व अलहम, बबली की बेटी नादरीन (5), बेटा अरशद (10), सुल्तान अहमद के बेटे नियाज के दो बेटे राज (18), रेहान (15), बेटी नेहा के पति इकबाल (28) घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
असलम ने बताया कि सुबह चार बजे मुमताज ने फोन पर हादसे की सूचना दी। सुल्तान की मौत व परिजनों के घायल होने से मोहल्ले के लोग भी गमगीन हैं।
