{"_id":"69711d13f6812adcb90ba4f4","slug":"ethanol-tanker-overturns-traffic-halted-gonda-news-c-100-1-gon1041-150789-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: एथेनॉल से भरा टैंकर पलटा, यातायात ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: एथेनॉल से भरा टैंकर पलटा, यातायात ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:08 AM IST
विज्ञापन
टैंकर को उठाते कर्मचारी।
विज्ञापन
नवाबगंज/टिकरी। दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार देर रात एथेनॉल से भरा टैंकर पलटने से अफरातफरी मच गई। इससे वहां पर जाम लग गया। पुलिस अधिकारियों ने क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु किया। टैंकर में करीब 27 लाख रुपये का एथेनाॅल भरा था।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि सीतापुर के थम्मौर निवासी टैंकर चालक सोनू विश्वकर्मा मैजापुर डिस्टलरी से एथेनॉल लेकर प्रयागराज जा रहा था। रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने आई एक कार और जानवर को बचाने में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। खबर पाकर सीओ तरबगंज यूपी सिंह ने भी पहुंचकर जानकारी ली।
आबकारी निरीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि टैंकर पलटने से करीब 12 हजार लीटर एथेनाॅल बह गया है। बताया कि पेट्रोल में एथेनॉल को मिलाकर इसे बॉयो ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है। मैजापुर चीनी के सूत्रों ने बताया कि टैंकर में 40 हजार लीटर एथेनॉल भरा था। इसकी करीब 27 लाख कीमत है।
Trending Videos
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि सीतापुर के थम्मौर निवासी टैंकर चालक सोनू विश्वकर्मा मैजापुर डिस्टलरी से एथेनॉल लेकर प्रयागराज जा रहा था। रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने आई एक कार और जानवर को बचाने में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। खबर पाकर सीओ तरबगंज यूपी सिंह ने भी पहुंचकर जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
आबकारी निरीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि टैंकर पलटने से करीब 12 हजार लीटर एथेनाॅल बह गया है। बताया कि पेट्रोल में एथेनॉल को मिलाकर इसे बॉयो ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है। मैजापुर चीनी के सूत्रों ने बताया कि टैंकर में 40 हजार लीटर एथेनॉल भरा था। इसकी करीब 27 लाख कीमत है।
