{"_id":"68afe24a6107b6588b0af0c1","slug":"gonda-truck-driver-s-body-found-on-railway-track-family-alleges-murder-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda: रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक चालक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda: रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक चालक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, गोंडा
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 28 Aug 2025 10:29 AM IST
विज्ञापन
सार
युवक की मां का कहना है कि गांव की पास की एक महिला से युवक प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने हत्या कर शव ट्रैक पर फेंकने की आशंका जताई है।

मृतक युवक व मौजूद ग्रामीण व पुलिसकर्मी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
नगवा गांव के मजरे गोसाई पुरवा निवासी 35 वर्षीय युवक का शव बृहस्पतिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला। शव मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।

Trending Videos
गांव निवासी रामजग (35) बुधवार की रात करीब दस बजे घर से निकले थे। बृहस्पतिवार की सुबह मनकापुर-अयोध्या रेलखंड के दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास उनका शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक की मां भिखना देवी ने बताया कि बेटे का गांव के पास की एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि इसी विवाद में हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। सूचना पर आरपीएफ और पुलिस मौके पर पहुंची।
आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर राकेश राय ने बताया कि सुबह करीब सात बजे की-मैन सतीश ने ट्रैक पर शव पड़े होने की जानकारी दी थी। वहीं उपनिरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतक पेशे से ट्रक ड्राइवर था और दो भाइयों में बड़ा था। उसके परिवार में पत्नी रेनू देवी, बेटी कोमल (18), बेटा अभय (16) और प्रिंस (7) हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।