{"_id":"6946e9b8c9759a2c9109c125","slug":"himanshu-of-ayodhya-tops-in-8-kilometer-marathon-gonda-news-c-100-1-slko1028-149119-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: आठ किलोमीटर मैराथन में अयोध्या के हिमांशु अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: आठ किलोमीटर मैराथन में अयोध्या के हिमांशु अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल जानकीनगर में शनिवार सुबह दूसरी मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के कई जिलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आठ किलोमीटर की मैराथन दौड़ में हिमांशु सिंह अयोध्या ने प्रथम, बालेश्वर दीन चंदौली ने द्वितीय एवं बॉबी कुमार राणा श्रावस्ती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग की पांच किलोमीटर मैराथन में माधुरी यादव सुल्तानपुर ने प्रथम, नैना द्विवेदी श्रावस्ती ने द्वितीय एवं मधु वर्मा सादुल्लाहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की पांच किलोमीटर मैराथन में भीम प्रताप गुप्ता ने प्रथम, राजाबाबू ने द्वितीय, यज्ञ प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेता गोंडा के ही हैं। दो किलोमीटर मैराथन में सनाया सोनकर ने प्रथम, पूर्वी गिरि ने द्वितीय, मानवी गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ये तीनों भी गोंडा के हैं। मुख्य अतिथि एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को क्रमश: 6100, 5100 व 3100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रीना तिवारी, आरबी सिंह बघेल, उप क्रीड़ाधिकारी अशोक कुमार सोनकर, शाहीन, दीपक आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बालिका वर्ग की पांच किलोमीटर मैराथन में माधुरी यादव सुल्तानपुर ने प्रथम, नैना द्विवेदी श्रावस्ती ने द्वितीय एवं मधु वर्मा सादुल्लाहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की पांच किलोमीटर मैराथन में भीम प्रताप गुप्ता ने प्रथम, राजाबाबू ने द्वितीय, यज्ञ प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेता गोंडा के ही हैं। दो किलोमीटर मैराथन में सनाया सोनकर ने प्रथम, पूर्वी गिरि ने द्वितीय, मानवी गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ये तीनों भी गोंडा के हैं। मुख्य अतिथि एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को क्रमश: 6100, 5100 व 3100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रीना तिवारी, आरबी सिंह बघेल, उप क्रीड़ाधिकारी अशोक कुमार सोनकर, शाहीन, दीपक आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
