{"_id":"69249ce0bdddb27a470d1935","slug":"honorarium-of-nine-employees-withheld-notice-to-60-teachers-gonda-news-c-100-1-gon1003-147732-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: नौ कर्मचारियों का मानदेय रोका, 60 शिक्षकों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: नौ कर्मचारियों का मानदेय रोका, 60 शिक्षकों को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
सिविल लाइंस में एसआईआर फॉर्म भरते लोग। - संवाद
विज्ञापन
गोंडा। जिले में लोकसभा व विधानसभा की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एक सहायिका का मानेदय रोक दिया गया है। वहीं, बीएसए ने 60 शिक्षकों व शिक्षामित्रों को नोटिस जारी किया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एसआईआर की गहन समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वाली कर्मियों का मानदेय रोकते हुए विभागीय अधिकारियों को जांच सौंपी गई है। प्रभारी बीएसए डॉ. रामचंद्र ने बताया कि स्कूलों से नदारद रहने और लापरवाही बरतने पर 60 शिक्षक व शिक्षामित्रों को नोटिस जारी किया गया है। जवाब के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले सुबह जिला पंचायत सभागार में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक करके प्रगति के लिए जरूरी रणनीति तैयार की। डीएम ने जीजीआईसी बड़गांव, श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राधाकुंड व कंपोजिट विद्यालय मेवातियान का निरीक्षण भी किया।
देर शाम मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने बैठक कर एसआईआर की प्रगति को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम प्रियंका निरंजन और अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समन्वय स्थापित करें अधिकारी, लाएं तेजी
गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है, इसलिए किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं है। निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूरा किया जाए। सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करके मंडल को राज्य स्तर पर बेहतर स्थान दिलाएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-- शशिभूषण लाल सुशील, कमिश्नर
Trending Videos
जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एसआईआर की गहन समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वाली कर्मियों का मानदेय रोकते हुए विभागीय अधिकारियों को जांच सौंपी गई है। प्रभारी बीएसए डॉ. रामचंद्र ने बताया कि स्कूलों से नदारद रहने और लापरवाही बरतने पर 60 शिक्षक व शिक्षामित्रों को नोटिस जारी किया गया है। जवाब के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले सुबह जिला पंचायत सभागार में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक करके प्रगति के लिए जरूरी रणनीति तैयार की। डीएम ने जीजीआईसी बड़गांव, श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राधाकुंड व कंपोजिट विद्यालय मेवातियान का निरीक्षण भी किया।
देर शाम मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने बैठक कर एसआईआर की प्रगति को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम प्रियंका निरंजन और अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समन्वय स्थापित करें अधिकारी, लाएं तेजी
गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है, इसलिए किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं है। निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूरा किया जाए। सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करके मंडल को राज्य स्तर पर बेहतर स्थान दिलाएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।