{"_id":"6924a53fe3bcb0f45d0b1e2e","slug":"widening-of-the-state-highway-gains-momentum-the-path-to-ram-temple-will-be-smooth-gonda-news-c-100-1-gon1003-147713-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण को मिली रफ्तार, सुगम होगी राम मंदिर की राह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण को मिली रफ्तार, सुगम होगी राम मंदिर की राह
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। देवीपाटन मंडल के जिलों से अयोध्या का सफर जल्द ही आसान हो जाएगा। सात मीटर चौड़े टू-लेन स्टेट हाईवे को चौड़ा करके 10 मीटर किया जा रहा है। दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर तक सड़क चौड़ी की जा रही है। पहले चरण में नवाबगंज से परसपुर तक 151.57 करोड़ रुपये की लागत से स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। 43 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
दूसरे चरण में परसपुर से हुजूरपुर तक 37 किलोमीटर हाईवे के चौड़ीकरण के लिए 143 करोड़ 72 लाख रुपये के बजट की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही शासन से 21.55 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड दो के अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीन चरणों में बहराइच से अयोध्या तक स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण किया जाएगा। दूसरे चरण के काम के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि नवाबगंज-करनैलगंज-हुजूरपुर-बहराइच मार्ग पूरी तरीके से तैयार होने पर गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर जिले की अयोध्या से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। इंजीनियरों ने बताया कि तीसरे चरण में बहराइच तक स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण का काम होगा।
स्वीकृत के बाद दिए गए दिशा-निर्देश
स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण की स्वीकृति के बाद अधिशाषी अभियंता को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय सीमा में हाईवे के चौड़ीकरण का काम पूरा किया जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-- योगेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी
Trending Videos
दूसरे चरण में परसपुर से हुजूरपुर तक 37 किलोमीटर हाईवे के चौड़ीकरण के लिए 143 करोड़ 72 लाख रुपये के बजट की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही शासन से 21.55 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड दो के अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीन चरणों में बहराइच से अयोध्या तक स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण किया जाएगा। दूसरे चरण के काम के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने बताया कि नवाबगंज-करनैलगंज-हुजूरपुर-बहराइच मार्ग पूरी तरीके से तैयार होने पर गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर जिले की अयोध्या से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। इंजीनियरों ने बताया कि तीसरे चरण में बहराइच तक स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण का काम होगा।
स्वीकृत के बाद दिए गए दिशा-निर्देश
स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण की स्वीकृति के बाद अधिशाषी अभियंता को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय सीमा में हाईवे के चौड़ीकरण का काम पूरा किया जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।