{"_id":"68c463dcf5d9a613080fcae1","slug":"listen-listen-listen-ravana-raj-is-in-effect-from-today-gonda-news-c-100-1-slko1028-143756-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: सुनो, सुनो, सुनो... आज से लागू है रावण राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: सुनो, सुनो, सुनो... आज से लागू है रावण राज
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन

करनैलगंज में रामलीला कमेटी की ओर से निकाली गई ढिंढोरा की शोभायात्रा। - संवाद
विज्ञापन
करनैलगंज। सुनो, सुनो, सुनो... लंका के राजा रावण का हुकुम सुनो। आज से रावण राज लागू हो गया है। कोई सरयू नदी में स्नान नहीं करेगा। पितरों को पानी न दिहो, पूजापाठ न किहो। ये हुकुम राजा रावण का है। अगर ये सब करते पकड़े जाओगे तो बांधकर घुमाया जाएगा। यह शब्द शुक्रवार को नगर ढिंढोरा की शोभायात्रा में गूंज रहे थे।
करनैलगंज की प्रसिद्ध श्री रामलीला में शुक्रवार को रामचरित मानस का पूजन और रामायण गान का कार्यक्रम हुआ। इससे पहले नगर में ढिंढोरा बजाकर लंकापति रावण का संदेश सुनाया गया। यह नगर ढिंढोरा रामलीला भवन गुड़ाही बाजार से निकलकर चौक घंटाघर, गाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, लखनऊ रोड, सकरौरा चौराहा, सकरौरा नगर, मौर्यनगर चौराहा, बस स्टॉप, मेंहदी हाता, मुख्य मार्गों से होते हुए निकला। इसमें रावण के सेनापति की भूमिका अनुज कुमार जायसवाल ने निभाई। अन्य कलाकारों ने भी ढिंढोरा शोभायात्रा में हिस्सा लिया।
शाम को रामलीला भवन में रामायण गान में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर रामजीलाल मोदनवाल, अरुण वैश्य, मोहित पांडेय, कन्हैयालाल वर्मा, रामचरित्र महराज, महंत गिरिजाशंकर गिरि, महंत रमाशंकर गिरि, कामतानाथ वर्मा, चंद्रकुमार शुक्ल, अनुज कुमार, अंकित जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
करनैलगंज की प्रसिद्ध श्री रामलीला में शुक्रवार को रामचरित मानस का पूजन और रामायण गान का कार्यक्रम हुआ। इससे पहले नगर में ढिंढोरा बजाकर लंकापति रावण का संदेश सुनाया गया। यह नगर ढिंढोरा रामलीला भवन गुड़ाही बाजार से निकलकर चौक घंटाघर, गाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, लखनऊ रोड, सकरौरा चौराहा, सकरौरा नगर, मौर्यनगर चौराहा, बस स्टॉप, मेंहदी हाता, मुख्य मार्गों से होते हुए निकला। इसमें रावण के सेनापति की भूमिका अनुज कुमार जायसवाल ने निभाई। अन्य कलाकारों ने भी ढिंढोरा शोभायात्रा में हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम को रामलीला भवन में रामायण गान में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर रामजीलाल मोदनवाल, अरुण वैश्य, मोहित पांडेय, कन्हैयालाल वर्मा, रामचरित्र महराज, महंत गिरिजाशंकर गिरि, महंत रमाशंकर गिरि, कामतानाथ वर्मा, चंद्रकुमार शुक्ल, अनुज कुमार, अंकित जायसवाल आदि मौजूद रहे।