{"_id":"62effaeec1c62644c951f887","slug":"moharam-gonda-news-lko643144260","type":"story","status":"publish","title_hn":"या हुसैन की सदाओं के बीच निकाला गया अलम का जुलूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
या हुसैन की सदाओं के बीच निकाला गया अलम का जुलूस
विज्ञापन

फोटो-8-गोंडा शहर में निकाला गया अलम का जुलूस। -संवाद
- फोटो : GONDA

गोंडा। सातवीं मोहर्रम पर अलम का जुलूस अकीदत के साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला गया। इस दौरान या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। जुलूस का एक-दूसरे से मिलान कराकर कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्टॉल लगाकर सिन्नी, जर्दा आदि वितरित किया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
शहर के इमामबाड़ा से निकाला गया अलम का जुलूस मेवातियान, झंझरी ब्लॉक, नौशहरा, चौक बाजार होते हुए शाम को फैजाबाद रोड पहुंचा। यहां कर्बला पर अन्य स्थानों से आए अलम जुलूस का मिलान हुआ। फिर मुन्नन खां चौराहा, महाराजगंज, घोसियाना सहित कई मुहल्लों से होते हुए लोग अपने घर पहुंचे। पोर्टरगंज से निकला जुलूस पंतनगर फोरबिसगंज होते हुए पुलिस लाइन और आंबेडकर चौराहा पहुंचा। जुलूसों का मिलान हुआ। जुलूस बाबा सदरुद्दीन शाह के मजार पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इसके पूर्व ताजियादारों ने फातिहा पढ़ा। हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को याद किया गया। जगह-जगह स्टॉल लगाकर सिन्नी, जर्दा, खिचड़ा वितरित किया गया
करनैलगंज में अलम का जुलूस ढोलक व अलम के साथ या हुसैन या हुसैन के नारों के साथ नगर के सकरौरा से निकाला गया। मेंहदी हाता सहित नगर के अन्य अलम के साथ यह जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शाम को बस स्टाप स्थित इमाम चौक पर पहुंचा। जहां नोहा व सलामी के बाद जुलूस का समापन किया गया।
जुुलूस की अगवाई अंजुमन सज्जादिया कमेटी के पदाधिकारी कर रहे थे। जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन, फहीम अहमद पप्पू, नजीर इंडियन, हाजी रफीउल्ला अंसारी, हाफिज गुडडू, यावर हुसैन मुन्ना, सिरताज कुरैशी, अजीम इदरीसी, अहमद अली अंसारी, कामिल कुरैशी, सिद्दीक रायनी, ननके कुरैशी, सूफी वारसी, असलम कुरैशी, अन्ना मंसूरी आदि मौजूद रहे।
नवाबगंज में या हुसैन की सदाओं के साथ सातवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। पुलिस और कमेटी के पदाधिकारियों की निगरानी में जुलूस नगर भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच कर समाप्त हो गया। जगह-जगह शर्बत पिलाया गया। इस मौके पर शाबान अली हनफी, अब्दुल मुजीब एडवोकेट, उस्मान राइन, मुन्ना हाशमी, कस्बा प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। (संवाद)
विज्ञापन
Trending Videos
शहर के इमामबाड़ा से निकाला गया अलम का जुलूस मेवातियान, झंझरी ब्लॉक, नौशहरा, चौक बाजार होते हुए शाम को फैजाबाद रोड पहुंचा। यहां कर्बला पर अन्य स्थानों से आए अलम जुलूस का मिलान हुआ। फिर मुन्नन खां चौराहा, महाराजगंज, घोसियाना सहित कई मुहल्लों से होते हुए लोग अपने घर पहुंचे। पोर्टरगंज से निकला जुलूस पंतनगर फोरबिसगंज होते हुए पुलिस लाइन और आंबेडकर चौराहा पहुंचा। जुलूसों का मिलान हुआ। जुलूस बाबा सदरुद्दीन शाह के मजार पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इसके पूर्व ताजियादारों ने फातिहा पढ़ा। हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को याद किया गया। जगह-जगह स्टॉल लगाकर सिन्नी, जर्दा, खिचड़ा वितरित किया गया
विज्ञापन
विज्ञापन
करनैलगंज में अलम का जुलूस ढोलक व अलम के साथ या हुसैन या हुसैन के नारों के साथ नगर के सकरौरा से निकाला गया। मेंहदी हाता सहित नगर के अन्य अलम के साथ यह जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शाम को बस स्टाप स्थित इमाम चौक पर पहुंचा। जहां नोहा व सलामी के बाद जुलूस का समापन किया गया।
जुुलूस की अगवाई अंजुमन सज्जादिया कमेटी के पदाधिकारी कर रहे थे। जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन, फहीम अहमद पप्पू, नजीर इंडियन, हाजी रफीउल्ला अंसारी, हाफिज गुडडू, यावर हुसैन मुन्ना, सिरताज कुरैशी, अजीम इदरीसी, अहमद अली अंसारी, कामिल कुरैशी, सिद्दीक रायनी, ननके कुरैशी, सूफी वारसी, असलम कुरैशी, अन्ना मंसूरी आदि मौजूद रहे।
नवाबगंज में या हुसैन की सदाओं के साथ सातवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। पुलिस और कमेटी के पदाधिकारियों की निगरानी में जुलूस नगर भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच कर समाप्त हो गया। जगह-जगह शर्बत पिलाया गया। इस मौके पर शाबान अली हनफी, अब्दुल मुजीब एडवोकेट, उस्मान राइन, मुन्ना हाशमी, कस्बा प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। (संवाद)