{"_id":"697cf527fde4c5edab0b533b","slug":"mujehna-team-became-the-district-champion-and-got-the-trophy-gonda-news-c-100-1-gon1041-151241-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: जिला चैंपियन बनी मुजेहना टीम को मिली ट्रॉफी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: जिला चैंपियन बनी मुजेहना टीम को मिली ट्रॉफी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धानेपुर। परिषदीय विद्यालयों की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चैंपियन बनी मुजेहना की टीम को बृहस्पतिवार शाम ट्रॉफी प्रदान की गई। बीएसए अमित सिंह ने मुजेहना के शिक्षकों को चैंपियन ट्रॉफी सौंपते हुए पूरी टीम को बधाई दी।
शिक्षक कुलदीप पाठक ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों के बीच 19 और 20 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें झंझरी और मुजेहना की टीमें अंतिम चरण तक पहुंचीं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मुजेहना को विजेता घोषित किया गया, किंतु कुछ विवाद के कारण ट्रॉफी नहीं दी जा सकी थी। बीएसए द्वारा तथ्यों की जांच पड़ताल के उपरांत बृहस्पतिवार को ट्रॉफी दी गई। बीईओ समय प्रकाश पाठक ने कहा कि ट्रॉफी मिलने से शिक्षकों और बच्चों का उत्साह बढ़ा है। ट्रॉफी मिलने पर शिक्षक राहुल वर्मा, हरिप्रसाद वर्मा, बृजेंद्र सिंह, सुजीत, अचिन, शुभम पटेल, देवचंद्र मौर्य, आत्रेय मिश्र आदि ने खुशी जताई। (संवाद)
Trending Videos
शिक्षक कुलदीप पाठक ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों के बीच 19 और 20 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें झंझरी और मुजेहना की टीमें अंतिम चरण तक पहुंचीं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मुजेहना को विजेता घोषित किया गया, किंतु कुछ विवाद के कारण ट्रॉफी नहीं दी जा सकी थी। बीएसए द्वारा तथ्यों की जांच पड़ताल के उपरांत बृहस्पतिवार को ट्रॉफी दी गई। बीईओ समय प्रकाश पाठक ने कहा कि ट्रॉफी मिलने से शिक्षकों और बच्चों का उत्साह बढ़ा है। ट्रॉफी मिलने पर शिक्षक राहुल वर्मा, हरिप्रसाद वर्मा, बृजेंद्र सिंह, सुजीत, अचिन, शुभम पटेल, देवचंद्र मौर्य, आत्रेय मिश्र आदि ने खुशी जताई। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
