{"_id":"697cf5a47d954f871e0c4165","slug":"the-driver-was-in-mumbai-and-has-been-made-an-accused-in-the-accidental-death-case-gonda-news-c-100-1-slko1026-151273-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: चालक था मुंबई में, बना दिया हादसे में मौत मामले का आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: चालक था मुंबई में, बना दिया हादसे में मौत मामले का आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के चुरुआ गांव निवासी विकास की बीते 23 मार्च 2024 को सड़क हादसे में मौत हो गई। पिता ननकुन ने वाहन संख्या यूपी 46 क्यू 6629 के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। विवेचना के दौरान विवेचक ने चालक फैजान निवासी एकगड़वा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को दोषी ठहराते हुए चार्जशीट लगा दी। जबकि हादसे के दौरान आरोपी चालक फैजान मुंबई में था। इसका खुलासा एसआईटी की जांच में हुआ है।
एसआईटी ने जांच के दौरान आरोपी चालक फैजान के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाला तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। सीडीआर में पाया गया कि हादसे के समय चालक फैजान मुंबई में था। इस मामले के विवेचक विजय यादव को निलंबित किया गया है। वहीं, गोंडा के कौड़िया थाना क्षेत्र के बनगाई निवासी नरेंद्र मिश्र की 17 सितंबर 2024 को बाइक से जाते समय खरगूपुर के जानकी नगर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। एसआईटी की जांच में पाया गया कि नरेंद्र की सामने से आ रहे बाइक सवार से टक्कर में जान गई थी, लेकिन विवेचना के दौरान विवेचक ने हादसे का कारण बनी बाइक को परिवर्तित कर पिकअप दर्शा दिया। पिकअप चालक प्रमोद कुमार निवासी नरौरा भर्रापुर थाना इटियाथोक के खिलाफ चार्जशीट लगा दी। इस मामले में विवेचक शेषनाथ पांडेय को निलंबित किया गया है।
निलंबन की लाइन में 10 और दरोगा
विवेचना में अनियमितता करके बीमा कंपनी से लाभ दिलाने के खेल में 10 और दरोगा निलंबन की लाइन में हैं। एसआईटी जांच में 10 और विवेचनाओं में गड़बड़ी मिली है, हालांकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है। इन विवेचनाओं में किसी में हादसा करने वाले वाहनों को बदल दिया गया तो कहीं अभियुक्त चालकों का नाम बदल दिया गया। एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद इन पर कार्रवाई तय है।
Trending Videos
एसआईटी ने जांच के दौरान आरोपी चालक फैजान के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाला तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। सीडीआर में पाया गया कि हादसे के समय चालक फैजान मुंबई में था। इस मामले के विवेचक विजय यादव को निलंबित किया गया है। वहीं, गोंडा के कौड़िया थाना क्षेत्र के बनगाई निवासी नरेंद्र मिश्र की 17 सितंबर 2024 को बाइक से जाते समय खरगूपुर के जानकी नगर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। एसआईटी की जांच में पाया गया कि नरेंद्र की सामने से आ रहे बाइक सवार से टक्कर में जान गई थी, लेकिन विवेचना के दौरान विवेचक ने हादसे का कारण बनी बाइक को परिवर्तित कर पिकअप दर्शा दिया। पिकअप चालक प्रमोद कुमार निवासी नरौरा भर्रापुर थाना इटियाथोक के खिलाफ चार्जशीट लगा दी। इस मामले में विवेचक शेषनाथ पांडेय को निलंबित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निलंबन की लाइन में 10 और दरोगा
विवेचना में अनियमितता करके बीमा कंपनी से लाभ दिलाने के खेल में 10 और दरोगा निलंबन की लाइन में हैं। एसआईटी जांच में 10 और विवेचनाओं में गड़बड़ी मिली है, हालांकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है। इन विवेचनाओं में किसी में हादसा करने वाले वाहनों को बदल दिया गया तो कहीं अभियुक्त चालकों का नाम बदल दिया गया। एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद इन पर कार्रवाई तय है।
