{"_id":"693ef712125a643e160f38b8","slug":"one-prd-jawan-killed-another-critical-in-accident-gonda-news-c-100-1-slko1026-148803-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: हादसे में पीआरडी के एक जवान की मौत, दूसरा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: हादसे में पीआरडी के एक जवान की मौत, दूसरा गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
राम उत्तरी वर्मा। फाइल फोटो
विज्ञापन
गोंडा। शहर के महाराजगंज इलाके में रविवार सुबह बाइक सवार पीआरडी के दो जवान ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहे थे। तभी एक जवान की जैकेट ट्रॉली के हुक में फंस गई। इससे बाइक पलट गई और एक जवान ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को गंभीर हालत में केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के मूड़ाडीहा गांव निवासी पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा (52) रविवार सुबह अपने सहकर्मी मोतीगंज के कटैया गांव निवासी सत्यराम वर्मा (50) के साथ दीवानी गेट मोड़ पर ड्यूटी करने बाइक से जा रहे थे। राम उत्तरी बाइक चला रहे थे। गोंडा-उतरौला मार्ग पर महराजगंज में बाबा शिवनाथ मंदिर के पास ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय राम उत्तरी की जैकेट ट्रॉली के साइड हुक में फंस गई। इससे दोनों बाइक समेत गिर गए। तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली राम उत्तरी को कुचलते ही निकल गई। चपेट में आने से सत्यराम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े, लेकिन चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकला। दोनों को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने राम उत्तरी को मृत घोषित कर दिया।
नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक सभाजीत सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे मनोज कुमार वर्मा की तहरीर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। चालक की तलाश की जा रही है।
बोलेरो की टक्कर से ई रिक्शा चालक जख्मी
कटरा बाजार। चचेरा गांव के समीप रविवार सुबह कटरा से आर्यनगर की ओर जा रही बोलेरो मोड़ पर ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकरा गई। हादसे में चचेरा गांव निवासी ई रिक्शा चालक सूरज पांडेय (33) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। (संवाद)
Trending Videos
देहात कोतवाली क्षेत्र के मूड़ाडीहा गांव निवासी पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा (52) रविवार सुबह अपने सहकर्मी मोतीगंज के कटैया गांव निवासी सत्यराम वर्मा (50) के साथ दीवानी गेट मोड़ पर ड्यूटी करने बाइक से जा रहे थे। राम उत्तरी बाइक चला रहे थे। गोंडा-उतरौला मार्ग पर महराजगंज में बाबा शिवनाथ मंदिर के पास ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय राम उत्तरी की जैकेट ट्रॉली के साइड हुक में फंस गई। इससे दोनों बाइक समेत गिर गए। तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली राम उत्तरी को कुचलते ही निकल गई। चपेट में आने से सत्यराम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े, लेकिन चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकला। दोनों को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने राम उत्तरी को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक सभाजीत सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे मनोज कुमार वर्मा की तहरीर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। चालक की तलाश की जा रही है।
बोलेरो की टक्कर से ई रिक्शा चालक जख्मी
कटरा बाजार। चचेरा गांव के समीप रविवार सुबह कटरा से आर्यनगर की ओर जा रही बोलेरो मोड़ पर ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकरा गई। हादसे में चचेरा गांव निवासी ई रिक्शा चालक सूरज पांडेय (33) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। (संवाद)