{"_id":"5f5119688ebc3e338905881a","slug":"registration-of-50-thousand-vehicles-suspended-gonda-news-lko5382880165","type":"story","status":"publish","title_hn":"50 हजार वाहनों का पंजीकरण निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
50 हजार वाहनों का पंजीकरण निलंबित
विज्ञापन

विज्ञापन
गोंडा। परिवहन विभाग की ओर से अब अपने वाहनों का समय से पंजीकरण रिनीवल न कराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से कार्रवाई का दौर शुरू हो चुका है। पहली बार में जिले के लगभग 50 हजार वाहनों का पंजीकरण निलंबित किया जा चुका है। ये वाहन पंजीकरण की तिथि से 15 साल की अपनी आयु पूरी कर चुके हैं।
बता दें कि पिछले साल लगभग 600 वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया गया था। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई महीने में 15 साल पंजीकरण अवधि पूरी कर चुके वाहनों को नोटिस जारी किया गया था। उन्हें एक महीने का समय दिया गया था। एक महीने में पंजीकरण का रिनीवल न कराने वाले वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि निलंबन के बाद अब ऐसे वाहन सड़क पर चलते हैं तो अवैध माने जायेंगे। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब लगभग जिले में 50 हजार से अधिक वाहनों के पंजीकरण का निलंबन हो चुका है। अब इन वाहनों का पंजीकरण अगले वर्ष 2021 के जनवरी महीने के बाद निरस्त भी किया जायेगा। बताया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा की दिशा में शासन की ओर से ऐसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
अभी भी समय है करा लें रिनीवल
यदि आपके बाइक और चौपहिया वाहन की आयु लगभग 15 साल की पूरी हो चुकी है तो आप जल्द से जल्द उसका दोबारा पंजीकरण करा लें। नहीं तो निलंबन के समय से छह महीने की अवधि बीतने के बाद इन वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा। वाहनों का पंजीकरण निरस्त होने के बाद उन वाहनों का संचालन अपराध माना जायेगा।
फिर से करानी होगी फिटनेस
यूं तो भारी वाहनों और व्यावसायिक वाहनों का समय-समय पर फिटनेस रिनीवल होता रहता है लेकिन प्राइवेट वाहनों का फिटनेस पूरे 15 साल के लिए होता है। ऐसे में 15 साल की आयु पूरी कर चुके वाहनों का फिर फिटनेस कराने के बाद ही पंजीकरण रिनीवल किया जायेगा। -संजीव कुमार सिंह, एआरटीओ

Trending Videos
बता दें कि पिछले साल लगभग 600 वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया गया था। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई महीने में 15 साल पंजीकरण अवधि पूरी कर चुके वाहनों को नोटिस जारी किया गया था। उन्हें एक महीने का समय दिया गया था। एक महीने में पंजीकरण का रिनीवल न कराने वाले वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि निलंबन के बाद अब ऐसे वाहन सड़क पर चलते हैं तो अवैध माने जायेंगे। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब लगभग जिले में 50 हजार से अधिक वाहनों के पंजीकरण का निलंबन हो चुका है। अब इन वाहनों का पंजीकरण अगले वर्ष 2021 के जनवरी महीने के बाद निरस्त भी किया जायेगा। बताया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा की दिशा में शासन की ओर से ऐसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
अभी भी समय है करा लें रिनीवल
यदि आपके बाइक और चौपहिया वाहन की आयु लगभग 15 साल की पूरी हो चुकी है तो आप जल्द से जल्द उसका दोबारा पंजीकरण करा लें। नहीं तो निलंबन के समय से छह महीने की अवधि बीतने के बाद इन वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा। वाहनों का पंजीकरण निरस्त होने के बाद उन वाहनों का संचालन अपराध माना जायेगा।
फिर से करानी होगी फिटनेस
यूं तो भारी वाहनों और व्यावसायिक वाहनों का समय-समय पर फिटनेस रिनीवल होता रहता है लेकिन प्राइवेट वाहनों का फिटनेस पूरे 15 साल के लिए होता है। ऐसे में 15 साल की आयु पूरी कर चुके वाहनों का फिर फिटनेस कराने के बाद ही पंजीकरण रिनीवल किया जायेगा। -संजीव कुमार सिंह, एआरटीओ