{"_id":"6973b75e0a3d53e8830b27db","slug":"the-dm-interacted-with-the-children-and-tested-their-educational-level-gonda-news-c-100-1-brp1002-150904-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: डीएम ने बच्चों से संवाद कर परखा शैक्षिक स्तर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: डीएम ने बच्चों से संवाद कर परखा शैक्षिक स्तर
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:31 PM IST
विज्ञापन
कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मणपुर जाट में निरीक्षण करतीं डीएम प्रियंका निरंजन। स्रोत: सूचना विभाग
विज्ञापन
गोंडा। डीएम प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मणपुर जाट का निरीक्षण कर शैक्षिक स्थिति का जायजा लिया। बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कक्षाओं में जाकर बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन की स्थिति एवं शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से संवाद कर पढ़ाई, पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता तथा मध्याह्न भोजन आदि के संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार, साफ-सफाई एवं अभिलेखों की स्थिति देखी। इस मौके पर बीएसए अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।
समय से पूरी कराएं निर्माणाधीन परियोजना
गोंडा। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम ने विभिन्न विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वर्तमान में चल रही परियोजनाओं में कार्य की गति बढ़ाई जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं। सीडीओ अंकिता जैन ने कहा कि सभी विभाग रैंकिंग पर विशेष ध्यान दें, ताकि जनपद की रैंकिंग खराब न होने पाए। बैठक में डीएसटीओ एनके सिंह, एक्सईएएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। (संवाद)
Trending Videos
समय से पूरी कराएं निर्माणाधीन परियोजना
गोंडा। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम ने विभिन्न विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वर्तमान में चल रही परियोजनाओं में कार्य की गति बढ़ाई जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं। सीडीओ अंकिता जैन ने कहा कि सभी विभाग रैंकिंग पर विशेष ध्यान दें, ताकि जनपद की रैंकिंग खराब न होने पाए। बैठक में डीएसटीओ एनके सिंह, एक्सईएएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
