{"_id":"6973b80182b4a968d30c1a2d","slug":"wife-murdered-by-hitting-her-with-a-spade-gonda-news-c-100-1-brp1002-150883-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: कुदाल से वार कर पत्नी की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: कुदाल से वार कर पत्नी की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खरगूपुर। भोलाजोत गांव के मजरा भयक पुरवा में शुक्रवार को शराब के नशे में धुत पति ने खेत बेचने से मना करने पर कुदाल से हमला करके पत्नी की हत्या कर दी। वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया।
भयक पुरवा निवासी बाबूलाल यादव की पत्नी रीता देवी (35) शुक्रवार सुबह नौ बजे घर में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान पति बाहर से आया और पत्नी के नाम दर्ज जमीन बेचने का दबाव बनाने लगा। रीता के विरोध करने पर बाबूलाल झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ने पर गुस्से में तमतमाया बाबूलाल पत्नी को घर से खींचकर बाहर ले गया और पास में रखी कुदाल से उसके सिर पर वार कर दिया। रीता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति गन्ने के खेत से होते हुए भाग निकला।
घटना की सूचना पर एएसपी मनोज रावत, सीओ सिटी आनंद कुमार राय और प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की। पुलिस ने गन्ने के खेतों में कांबिंग कर आरोपी की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मृतका के पिता रामसेवक यादव निवासी बनकटवा शिवगढ़ ने दामाद बाबूलाल यादव के खिलाफ तहरीर दी है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
नशे का आदी है बाबूलाल
मृतका रीता की बहन मीना देवी ने बताया कि बाबूलाल यादव नशे का आदी है। शराब पीने को लेकर आए दिन घर में विवाद होता था। वह पहले भी अपनी जमीन बेच चुका था। इसके चलते परिजनों ने दबाव बनाकर करीब साढ़े पांच बीघा जमीन का पत्नी रीता देवी के नाम बैनामा करा दिया था। इसके बावजूद बाबूलाल ने दबाव बनाकर रीता के नाम की एक बीघा जमीन बिकवा दी थी। शेष जमीन बेचने के लिए भी लगातार दबाव बना रहा था। मना करने पर उसने पत्नी की हत्या कर दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रीता के बेटा अंकित (17) और बेटी मोहिनी (9) है। मां की मौत से बच्चों समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रीता की हत्या से गांव के लोग भी गमगीन हैं।
Trending Videos
भयक पुरवा निवासी बाबूलाल यादव की पत्नी रीता देवी (35) शुक्रवार सुबह नौ बजे घर में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान पति बाहर से आया और पत्नी के नाम दर्ज जमीन बेचने का दबाव बनाने लगा। रीता के विरोध करने पर बाबूलाल झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ने पर गुस्से में तमतमाया बाबूलाल पत्नी को घर से खींचकर बाहर ले गया और पास में रखी कुदाल से उसके सिर पर वार कर दिया। रीता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति गन्ने के खेत से होते हुए भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना पर एएसपी मनोज रावत, सीओ सिटी आनंद कुमार राय और प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की। पुलिस ने गन्ने के खेतों में कांबिंग कर आरोपी की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मृतका के पिता रामसेवक यादव निवासी बनकटवा शिवगढ़ ने दामाद बाबूलाल यादव के खिलाफ तहरीर दी है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
नशे का आदी है बाबूलाल
मृतका रीता की बहन मीना देवी ने बताया कि बाबूलाल यादव नशे का आदी है। शराब पीने को लेकर आए दिन घर में विवाद होता था। वह पहले भी अपनी जमीन बेच चुका था। इसके चलते परिजनों ने दबाव बनाकर करीब साढ़े पांच बीघा जमीन का पत्नी रीता देवी के नाम बैनामा करा दिया था। इसके बावजूद बाबूलाल ने दबाव बनाकर रीता के नाम की एक बीघा जमीन बिकवा दी थी। शेष जमीन बेचने के लिए भी लगातार दबाव बना रहा था। मना करने पर उसने पत्नी की हत्या कर दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रीता के बेटा अंकित (17) और बेटी मोहिनी (9) है। मां की मौत से बच्चों समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रीता की हत्या से गांव के लोग भी गमगीन हैं।
