{"_id":"68c5b4cb786b72e14107c714","slug":"when-a-child-died-everybody-came-gonda-news-c-100-1-gon1001-143821-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: एक बच्चा मर गया तो सब आ गए...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: एक बच्चा मर गया तो सब आ गए...
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन

एलबीएस चौराहे पर सीएमओ का पुतला फूंकते भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी। -स्रोत : संगठन
विज्ञापन
गोंडा। एक बच्चा मर गया तो उसके लिए सब आ गए, हजार जिंदा होते हैं तो उसके लिए भी लड्डू खाने जाओ न। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा के इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पत्रकारों से बातचीत के दौरान हंसते हुए उक्त बात कह रही हैं। मामले में सीएमओ ने कहा कि वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।
बहराइच रोड स्थित भाजपा कार्यालय के पास संचालित अवैध अस्पताल में बृहस्पतिवार को कुछ ही घंटों के अंतराल में दो नवजातों की मौत हो गई थी। डिप्टी सीएमओ डॉ. जीएम चिश्ती ने अस्पताल को सील कर दिया था। शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत का आठ सेकंड का सीएमओ का वीडियो शनिवार सुबह से ही वायरल हो रहा है। सत्तापक्ष के साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने सीएमओ के बयान को संवेदनहीन बताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा का कहना है कि मृत नवजातों के परिजनों के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है। जांच टीम गठित कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को मृत नवजातों को लेकर उक्त बातें नहीं कही हैं। औपचारिक बातचीत में कहा था कि दुनिया में सुख-दुख दोनों हैं, हजारों बच्चों का जन्म होता है, वहां खुशियां होती है। जहां कोई बच्चा मृत हो जाता है, वहां लोग दुखी होते हैं। इसी बात का किसी ने चुपके से वीडियो बनाकर गलत तरीके से प्रस्तुत कर दिया।
भाजपाइयों ने फूंका पुतला, विधायक भी नाराज
गोंडा। भाजयुमो के जिला मंत्री अमर पाठक की अगुवाई में शनिवार को एलबीएस चौराहे पर सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा का पुतला फूंककर उनके बयान की निंदा की गई। युवाओं ने कहा कि ऐसे संवेदनहीन बयान देने वाली अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना चाहिए। पुतला फूंकने वालों में विवेक शुक्ल, अमर द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, अंकित राव, सचिन ओझा, धीरेंद्र मिश्र, अर्पित श्रीवास्तव, आकाश पाठक, नवीन, चंदन आदि शामिल रहे। वहीं, करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने कहा कि सीएमओ की ओर से दिया गया बयान बहुत ही निंदनीय है। मुख्यमंत्री से शिकायत कर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।

Trending Videos
बहराइच रोड स्थित भाजपा कार्यालय के पास संचालित अवैध अस्पताल में बृहस्पतिवार को कुछ ही घंटों के अंतराल में दो नवजातों की मौत हो गई थी। डिप्टी सीएमओ डॉ. जीएम चिश्ती ने अस्पताल को सील कर दिया था। शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत का आठ सेकंड का सीएमओ का वीडियो शनिवार सुबह से ही वायरल हो रहा है। सत्तापक्ष के साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने सीएमओ के बयान को संवेदनहीन बताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा का कहना है कि मृत नवजातों के परिजनों के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है। जांच टीम गठित कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को मृत नवजातों को लेकर उक्त बातें नहीं कही हैं। औपचारिक बातचीत में कहा था कि दुनिया में सुख-दुख दोनों हैं, हजारों बच्चों का जन्म होता है, वहां खुशियां होती है। जहां कोई बच्चा मृत हो जाता है, वहां लोग दुखी होते हैं। इसी बात का किसी ने चुपके से वीडियो बनाकर गलत तरीके से प्रस्तुत कर दिया।
भाजपाइयों ने फूंका पुतला, विधायक भी नाराज
गोंडा। भाजयुमो के जिला मंत्री अमर पाठक की अगुवाई में शनिवार को एलबीएस चौराहे पर सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा का पुतला फूंककर उनके बयान की निंदा की गई। युवाओं ने कहा कि ऐसे संवेदनहीन बयान देने वाली अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना चाहिए। पुतला फूंकने वालों में विवेक शुक्ल, अमर द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, अंकित राव, सचिन ओझा, धीरेंद्र मिश्र, अर्पित श्रीवास्तव, आकाश पाठक, नवीन, चंदन आदि शामिल रहे। वहीं, करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने कहा कि सीएमओ की ओर से दिया गया बयान बहुत ही निंदनीय है। मुख्यमंत्री से शिकायत कर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।