{"_id":"56f053624f1c1b381cf14d27","slug":"atm","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटीएम कार्ड बदलकर 19500 रुपये निकाल लिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटीएम कार्ड बदलकर 19500 रुपये निकाल लिए
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Updated Tue, 22 Mar 2016 01:32 AM IST
विज्ञापन

एटीएम
- फोटो : concept photo

Trending Videos
गोरखपुर। महिला का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने खाते से 19500 रुपये निकाल लिए। लाइन में पीछे खड़े युवक से महिला ने रुपये निकालने में मदद मांगी थी। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उसे घटना की जानकारी हुई।
पीड़ित ने गगहा थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है।
गगहा प्रतिनिधि के अनुसार डिहुलपार, निवासी ममता चौहान का भारतीय स्टेट बैंक में खाता है।
सोमवार की दोपहर वह करवल मझगावां में बैंक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचीं। उनके पीछे केबिन में घुसे एक युवक ने मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। ममता के बाहर निकलने पर उसने खाते से 19500 रुपये निकाल लिए।
घर पहुंचने पर ममता ने मोबाइल में रुपये निकासी का मैसेज देखा तो घटना की जानकारी गगहा थाने के साथ ही बैंक के अधिकारियों को दी। गगहा पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई जिसमें युवक की पहचान हो गई। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
पीड़ित ने गगहा थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है।
गगहा प्रतिनिधि के अनुसार डिहुलपार, निवासी ममता चौहान का भारतीय स्टेट बैंक में खाता है।
सोमवार की दोपहर वह करवल मझगावां में बैंक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचीं। उनके पीछे केबिन में घुसे एक युवक ने मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। ममता के बाहर निकलने पर उसने खाते से 19500 रुपये निकाल लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर पहुंचने पर ममता ने मोबाइल में रुपये निकासी का मैसेज देखा तो घटना की जानकारी गगहा थाने के साथ ही बैंक के अधिकारियों को दी। गगहा पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई जिसमें युवक की पहचान हो गई। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।