{"_id":"696fcfa7b9bd43e03a017015","slug":"378-voters-cast-their-votes-on-the-first-day-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-135082-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: पहले दिन 378 मतदाताओं ने डाले वोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: पहले दिन 378 मतदाताओं ने डाले वोट
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
फोटो 20 एचएएमपी 36- जनपद न्यायालय सभागार में वोट डालते अधिवक्ता। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर/मौदहा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुए। जनपद न्यायालय के दीवानी सभागार में पीठासीन अधिकारी उदयवीर सिंह की निगरानी में अधिवक्ताओं ने वोट डाले। वहीं, मौदहा मुंसिफ कोर्ट की सिविल जज जूनियर डिवीजन ब्रजेश कुमार पटेल की निगरानी में अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मंगलवार सुबह से ही जनपद न्यायालय सहित तहसीलों और कोर्ट परिसर में वकीलों का जमावड़ा शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में भारी उत्साह और गहमा गहमी देखी गई। ज्यादातर अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाते दिखे। कचहरी मार्ग में 30 से अधिक प्रत्याशियों के पंडाल सजाए गए। हालांकि परिसर के बाहर 100 मीटर की दूरी पर प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर प्रचार किया। इससे पूरी सड़क बैनर और पोस्टरों से पटी रही।
जिला बार संघ अध्यक्ष एड. महेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद न्यायालय में कुल 708 मतदाता हैं। इनमें आज 222 अधिवक्ताओं ने अपने वोट डाले हैं। वहीं, मौदहा तहसील में 168 मतदाताओं के सापेक्ष 69 ने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डाले। तहसील बार अध्यक्ष एड. बृजकिशोर त्रिवेदी ने बताया कि पहले दिन 333 प्रत्याशी होने के कारण पर्चा समझने में समय लगा। इससे सुबह से धीमा मतदान रहा और दोपहर बाद मतदान में कुछ तेजी आई। वहीं, राठ तहसील में कुल 142 मतदाताओं के सापेक्ष 68 अधिवक्ताओं ने पीठासीन अधिकारी शशांक गुप्ता के देखरेख में वोट डाले। जबकि सरीला तहसील के 19 अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायालय में आकर वोट डाले हैं।
Trending Videos
मंगलवार सुबह से ही जनपद न्यायालय सहित तहसीलों और कोर्ट परिसर में वकीलों का जमावड़ा शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में भारी उत्साह और गहमा गहमी देखी गई। ज्यादातर अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाते दिखे। कचहरी मार्ग में 30 से अधिक प्रत्याशियों के पंडाल सजाए गए। हालांकि परिसर के बाहर 100 मीटर की दूरी पर प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर प्रचार किया। इससे पूरी सड़क बैनर और पोस्टरों से पटी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला बार संघ अध्यक्ष एड. महेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद न्यायालय में कुल 708 मतदाता हैं। इनमें आज 222 अधिवक्ताओं ने अपने वोट डाले हैं। वहीं, मौदहा तहसील में 168 मतदाताओं के सापेक्ष 69 ने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डाले। तहसील बार अध्यक्ष एड. बृजकिशोर त्रिवेदी ने बताया कि पहले दिन 333 प्रत्याशी होने के कारण पर्चा समझने में समय लगा। इससे सुबह से धीमा मतदान रहा और दोपहर बाद मतदान में कुछ तेजी आई। वहीं, राठ तहसील में कुल 142 मतदाताओं के सापेक्ष 68 अधिवक्ताओं ने पीठासीन अधिकारी शशांक गुप्ता के देखरेख में वोट डाले। जबकि सरीला तहसील के 19 अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायालय में आकर वोट डाले हैं।
