{"_id":"696fd23aa860aac27e0443f9","slug":"vehicles-stuck-on-40-km-stretch-of-kanpur-sagar-highway-for-28-hours-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-135055-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: कानपुर-सागर हाईवे पर 28 घंटे से 40 किलोमीटर में अटके रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: कानपुर-सागर हाईवे पर 28 घंटे से 40 किलोमीटर में अटके रहे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:36 AM IST
विज्ञापन
फोटो 20 एचएएमपी 23- शहर के बेतवा पुल पर लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर राठ तिराहे के पास सोमवार सुबह करीब आठ बजे से लगा जाम मंगलवार को भी जा रही है। 28 घंटे तक रुक-रुक कर लगे जाम में 40 किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे। एंबुलेंस, स्कूली वाहन को जाम से निकलने में घंटों लग गए।
सोमवार की सुबह लगा जाम देर रात तक लगा रहा। मंगलवार की सुबह खराब वाहन को हटाने पर फंसे वाहन निकलने लगे। तभी साढ़े आठ बजे तीसरा ट्रक खराब हो गया। इसे मिस्त्री को बुलाकर ठीक कराने का प्रयास किया गया, लेकिन फिर भी स्टार्ट नहीं होने पर जेसीबी से धक्का लगाकर उसे हटवाया गया।
इससे जाम की स्थिति बिगड़ती चली गई और रात भर वाहनों की 40 किलोमीटर लंबी कतार दोनों तरफ लगी रहीं। करीब 28 घंटे बाद सुबह 11 बजे यातायात बहाल हो सका। इस दौरान वाहनों का रूट डायवर्ड कर जिले के कालपी मार्ग से निकाले गए।
जाम के कारण किसी की परीक्षा छूटी तो कोई समय से दफ्तर नहीं जा पाया। परेशान राहगीर एक दूसरे से मदद मांगते नजर आए। दोनों पुलों पर वाहन आड़े-तिरछे फंस गए। सैकड़ों यात्री सिर पर सामान लेकर पैदल ही पुल पार कर शहर तक आते देखे गए। कई शिक्षक एक से डेढ़ घंटे बाद विद्यालय पहुंच सके।
लोगों ने अपने वाहन छोड़कर कई किलोमीटर तक लोग पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंच सके। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं और मरीज दर्द से कराहते रहे। सुमेरपुर के इटरा मोड़ से लेकर घाटमपुर तक करीब 40 किमी लंबा जाम रात भर लगा रहा। मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद यातायात बहाल हाे सका।
Trending Videos
सोमवार की सुबह लगा जाम देर रात तक लगा रहा। मंगलवार की सुबह खराब वाहन को हटाने पर फंसे वाहन निकलने लगे। तभी साढ़े आठ बजे तीसरा ट्रक खराब हो गया। इसे मिस्त्री को बुलाकर ठीक कराने का प्रयास किया गया, लेकिन फिर भी स्टार्ट नहीं होने पर जेसीबी से धक्का लगाकर उसे हटवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे जाम की स्थिति बिगड़ती चली गई और रात भर वाहनों की 40 किलोमीटर लंबी कतार दोनों तरफ लगी रहीं। करीब 28 घंटे बाद सुबह 11 बजे यातायात बहाल हो सका। इस दौरान वाहनों का रूट डायवर्ड कर जिले के कालपी मार्ग से निकाले गए।
जाम के कारण किसी की परीक्षा छूटी तो कोई समय से दफ्तर नहीं जा पाया। परेशान राहगीर एक दूसरे से मदद मांगते नजर आए। दोनों पुलों पर वाहन आड़े-तिरछे फंस गए। सैकड़ों यात्री सिर पर सामान लेकर पैदल ही पुल पार कर शहर तक आते देखे गए। कई शिक्षक एक से डेढ़ घंटे बाद विद्यालय पहुंच सके।
लोगों ने अपने वाहन छोड़कर कई किलोमीटर तक लोग पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंच सके। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं और मरीज दर्द से कराहते रहे। सुमेरपुर के इटरा मोड़ से लेकर घाटमपुर तक करीब 40 किमी लंबा जाम रात भर लगा रहा। मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद यातायात बहाल हाे सका।

फोटो 20 एचएएमपी 23- शहर के बेतवा पुल पर लगा जाम। संवाद

फोटो 20 एचएएमपी 23- शहर के बेतवा पुल पर लगा जाम। संवाद

फोटो 20 एचएएमपी 23- शहर के बेतवा पुल पर लगा जाम। संवाद

फोटो 20 एचएएमपी 23- शहर के बेतवा पुल पर लगा जाम। संवाद

फोटो 20 एचएएमपी 23- शहर के बेतवा पुल पर लगा जाम। संवाद

फोटो 20 एचएएमपी 23- शहर के बेतवा पुल पर लगा जाम। संवाद

फोटो 20 एचएएमपी 23- शहर के बेतवा पुल पर लगा जाम। संवाद
