सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hamirpur News ›   A lot of surveys were conducted for SIR, yet BLOs could not remove the irregularities.

Hamirpur News: एसआईआर के लिए बहुत हुआ सर्वे, फिर भी गड़बड़ी दूर नहीं कर पाए बीएलओ

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर Updated Wed, 21 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
A lot of surveys were conducted for SIR, yet BLOs could not remove the irregularities.
विज्ञापन
हमीरपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के लिए लगाए गए बीएलओ निर्वाचन प्रशासन की सख्ती पर काम तो जल्दी निपटाते रहे, लेकिन गड़बड़ी को दूर नहीं कर पाए। कच्ची मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद हकीकत सामने आई है। हालात यह है कि कहीं एक ही मकान में 50 से अधिक मतदाता है तो कहीं पर एक ही मकान में हिन्दू-मुस्लिम परिवारों के नाम दर्ज है। भाजपा नेताओं के घरों में भी दूसरे परिवारों के नाम सामने आए है। ऐसी स्थिति में एसआईआर की सार्थकता पर सवाल उठे है, तो वहीं जिला निर्वाचन प्रशासन की भी किरकिरी हो रही है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाकों में सबसे अधिक खामियां सामने आई है। ऐसी एक भी नगर पालिका और नगर पंचायत नहीं है जहां की मतदाता सूची पूरी तरह से साफ सुथरी हो। अमर उजाला की पड़ताल में लापरवाही की पोल खुलती नजर आ रही है।
Trending Videos


नगर पंचायत कुरारा में एक मकान से 31 मतदाता
नहर पंचायत कुरारा भाग संख्या 55 के मकान नंबर 201 में 31 मतदाताओं के नाम दर्ज है। खास बात तो यह है कि अंशिका गुप्ता का नाम इसी मकान नंबर में दर्शाया जा रहा है तो वहीं नमन त्रिपाठी और आकाश सोनी का नाम भी है। कामता प्रसाद को उक्त मकान के मुखिया के रूप में दर्ज है। इस मकान में और भी परिवारों के नाम है। इसी प्रकार भाग संख्या 55 में ही मकान नंबर 147 में बकरीद हसन के मकान में बाबूराम चौधरी का नाम है। दोनों ही परिवारों के 14 मतदाता सूची में दर्ज हैं। यहीं पर मकान नंबर 170 में विमला व रेशमा के नाम लिखे है। मकान नंबर 1582 में इंदल व शहीद के वोट है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नगर पंचायत सुमेरपुर में भी खामियां
नगर पंचायत भरुआ सुमेरपुर में बीएलओ ने एक ही मकान में 58 मतदाता तक दर्शाए है। यहां भाग संख्या 181 के मकान नंबर 931 में 58 मतदाता दर्ज है। इसी भाग संख्या में मकान नंबर 218 में भी गड़बड़ी है। अंशू देवी, अंजलि, शिवानी, अरसान हाशमी, रिजवान हाशमी, लईकुन निशा समेत हिन्दू मुस्लिम मतदाताओं के नाम दर्ज है। भाग संख्या 179 में भी यही स्थिति है। यहां मकान नंबर 38, 36, 37, 56, समेत अन्य मकानों में भी एक से अधिक परिवारों को दर्शाया गया है।

हमीरपुर में एक ही मकान चार जातियों के लोग
शहर में भी एसआईआर के काम में खामियां सामने आ रही है। यहां पुराना बेतवा घाट मुहल्ला में एक ही मकान में चार जातियों के लोग रहना दर्शाए जा रहे है। भाग संख्या 116 के मकान नंबर छह में 23 मतदाता दर्ज है। इसमें अंजू पांडेय का नाम है तो वहीं अनीसा का भी नाम है। विमल सोनकर, गोधनीदेवी, मोहन के भी नाम है। मकान नंबर सात में अब्दुल रहमान के साथ रूपेश गुप्ता का नाम है। इसी मकान में अर्मिला, प्राची कौशल सलमान के नाम है। मकान नंबर तीन में उत्कर्ष पुरवार, छाया ओमर किरन गुप्ता समेत अन्य नाम दर्ज है। मकान नंबर 00 में आफताब औ्र अनुकल्प के नाम है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed