{"_id":"43-97799","slug":"Hamirpur-97799-43","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो कोटेदारों की जमानत राशि जब्त ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो कोटेदारों की जमानत राशि जब्त
Hamirpur
Updated Wed, 26 Sep 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मौदहा। विकासखंड क्षेत्र के दो कोटेदारों पर समय से खाद्यान्न उठान के रुपए न जमा करने पर एसडीएम ने सिक्योरिटी जब्त कर ली है। उधर बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए खबर है कि अक्तूबर में राशन का चावल नहीं मिलेगा। सरकारी राशन की उठान के लिए क्षेत्र में पैसा जमा करने की तिथियां निर्धारित है। इन तिथियों में धन जमा न करने से राशन का उठान नहीं हो सकता है। इससे संबंधित गांवों के लोगों को राशन नहीं मिल पाता है। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि कम्हरिया व रागौल के कोटेदार ने रोस्टर के मुताबिक राशन उठान का पैसा नहीं जमा किया है। इसके चलते इनका 1-1 हजार रुपए की सिक्योरिटी जब्त की गई है। उधर पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि बीपीएल कार्ड धारकों को चावल की आवक न होने की वजह से नहीं मिलेगा।
Trending Videos