{"_id":"6914d9971e29f1da13023e79","slug":"one-student-killed-two-injured-as-auto-rickshaw-overturns-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132441-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: ऑटो पलटने से एक छात्र की मौत, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: ऑटो पलटने से एक छात्र की मौत, दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौथिया। बिवांर थाना क्षेत्र के बजेहटा मोड़ के पास राठ-हमीरपुर हाईवे पर डंपर को ओवरटेक करने में ऑटो पलट गया। ऑटो के नीचे दबने से एक छात्र की मौत हो गई, दो अन्य लोग घायल हो गए। दोनों कस्बा छानी में कोचिंग पढ़ने गए थे लौटते समय हादसा हो गया।
ललपुरा थाना क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग गांव निवासी सारांश (15) पुत्र दयाशंकर और उसका साथी दुर्गेश (15) पुत्र रमेश प्रजापति कस्बा छानी से मंगलवार शाम कोचिंग पढ़ने के बाद ऑटो से गांव लौट रहे थे। ऑटो में सवार एक अन्य सवारी कलौलीजार निवासी कालीदीन ने बताया कि बिवांर थाना क्षेत्र के बजेहटा मोड़ के पास एक डंपर को ओवरटेक करते समय ऑटो अनियंत्रित हो पलट गया। हादसे में दुर्गेश ऑटो के नीचे दब गया। राहगीरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने दुर्गेश की गंभीर हालत देखकर कानपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में घाटमपुर के पास उसकी मौत हो गई। चालक दुर्घटना के बाद ऑटो लेकर भाग गया।
दुर्गेश दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता रमेश प्रजापति ने बताया कि परिवार में बड़ी बेटी सुमेघा (20), श्रृष्टि (17), श्रद्धा (13) और सबसे छोटा बेटा आकृत है। रमेश मजदूरी और खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
सूचना मिलने पर सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बिवांर थाना के उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों से मिली है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ललपुरा थाना क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग गांव निवासी सारांश (15) पुत्र दयाशंकर और उसका साथी दुर्गेश (15) पुत्र रमेश प्रजापति कस्बा छानी से मंगलवार शाम कोचिंग पढ़ने के बाद ऑटो से गांव लौट रहे थे। ऑटो में सवार एक अन्य सवारी कलौलीजार निवासी कालीदीन ने बताया कि बिवांर थाना क्षेत्र के बजेहटा मोड़ के पास एक डंपर को ओवरटेक करते समय ऑटो अनियंत्रित हो पलट गया। हादसे में दुर्गेश ऑटो के नीचे दब गया। राहगीरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने दुर्गेश की गंभीर हालत देखकर कानपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में घाटमपुर के पास उसकी मौत हो गई। चालक दुर्घटना के बाद ऑटो लेकर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्गेश दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता रमेश प्रजापति ने बताया कि परिवार में बड़ी बेटी सुमेघा (20), श्रृष्टि (17), श्रद्धा (13) और सबसे छोटा बेटा आकृत है। रमेश मजदूरी और खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
सूचना मिलने पर सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बिवांर थाना के उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों से मिली है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।