{"_id":"6914d8c1559dda7978042dfa","slug":"study-regularly-there-will-be-no-problem-during-the-exam-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132439-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: नियमित करें पढ़ाई, परीक्षा के दौरान नहीं होगी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: नियमित करें पढ़ाई, परीक्षा के दौरान नहीं होगी परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। शिक्षक छात्रों को नियमित पढ़ाई करने की सलाह दे रहे हैं। इससे परीक्षा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। अधिकतर छात्र विषयवार अध्ययन की नई समय सारिणी तैयार कर रहे हैं, जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की हड़बड़ी न हो।
यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम आने से अब छात्र-छात्राओं की तैयारी की दिशा स्पष्ट हो गई है और लक्ष्य तय करना आसान हो गया है। ऐसे में अब विद्यार्थियों ने सुबह जल्दी जगकर कठिन विषयों जैसे गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी की तैयारी करना शुरू कर दिया है। वहीं, शाम को वह हल्के विषयों जैसे हिंदी, सामाजिक विज्ञान या कला विषयों की पुनरावृत्ति करने लगे हैं। इससे उन्हें विषयों का संतुलित अभ्यास करने में मदद मिलती है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा कार्यक्रम आने से अब तैयारी की दिशा स्पष्ट हो गई है और लक्ष्य तय करना आसान हो गया है।
हर विषय को दें बराबर ध्यान
जीजीआईसी की प्रवक्ता प्रेरणा सिंह ने छात्रों को सलाह दी है कि वे समय सारिणी के अनुसार हर विषय को बराबर समय दें और बीच-बीच में छोटे ब्रेक लेकर मन को तरोताजा रखें। उनका कहना है कि यदि छात्र-छात्राएं समय का सही उपयोग करें और नियमित पुनरावृत्ति करें तो अच्छे अंक प्राप्त करना कठिन नहीं है।
-- -- -- -- -
सोशल मीडिया से बनाएं दूरी और नियमित करें पढ़ाई
श्रीविद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हिंदी विषय के प्रवक्ता प्रेम सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने अब समूह अध्ययन (ग्रुप स्टडी) करना शुरू कर दिया है। इससे विद्यार्थी एक-दूसरे की मदद से कठिन प्रश्नों को आराम से हल कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम समय में केवल नए पाठ न पढ़ें, बल्कि पहले पढ़े हुए विषयों की पुनरावृत्ति पर ध्यान दें। साथ ही अभिभावक भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर नजर रखें। उन्हें सोशल मीडिया से दूरी बनाने और नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें।
Trending Videos
यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम आने से अब छात्र-छात्राओं की तैयारी की दिशा स्पष्ट हो गई है और लक्ष्य तय करना आसान हो गया है। ऐसे में अब विद्यार्थियों ने सुबह जल्दी जगकर कठिन विषयों जैसे गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी की तैयारी करना शुरू कर दिया है। वहीं, शाम को वह हल्के विषयों जैसे हिंदी, सामाजिक विज्ञान या कला विषयों की पुनरावृत्ति करने लगे हैं। इससे उन्हें विषयों का संतुलित अभ्यास करने में मदद मिलती है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा कार्यक्रम आने से अब तैयारी की दिशा स्पष्ट हो गई है और लक्ष्य तय करना आसान हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर विषय को दें बराबर ध्यान
जीजीआईसी की प्रवक्ता प्रेरणा सिंह ने छात्रों को सलाह दी है कि वे समय सारिणी के अनुसार हर विषय को बराबर समय दें और बीच-बीच में छोटे ब्रेक लेकर मन को तरोताजा रखें। उनका कहना है कि यदि छात्र-छात्राएं समय का सही उपयोग करें और नियमित पुनरावृत्ति करें तो अच्छे अंक प्राप्त करना कठिन नहीं है।
सोशल मीडिया से बनाएं दूरी और नियमित करें पढ़ाई
श्रीविद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हिंदी विषय के प्रवक्ता प्रेम सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने अब समूह अध्ययन (ग्रुप स्टडी) करना शुरू कर दिया है। इससे विद्यार्थी एक-दूसरे की मदद से कठिन प्रश्नों को आराम से हल कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम समय में केवल नए पाठ न पढ़ें, बल्कि पहले पढ़े हुए विषयों की पुनरावृत्ति पर ध्यान दें। साथ ही अभिभावक भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर नजर रखें। उन्हें सोशल मीडिया से दूरी बनाने और नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें।