{"_id":"6973c9bd5d6c31851e058a1a","slug":"parcha-team-won-the-matches-in-skc-cricket-tournament-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-135253-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: एसकेसी क्रिकेट टूर्नामेंट में परछा टीम ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: एसकेसी क्रिकेट टूर्नामेंट में परछा टीम ने जीते मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गहरौली (हमीरपुर)। कस्बे में चल रहे एसकेसी क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए दोनों मुकाबले परछा टीम के नाम रहे। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम प्रधान महेंद्र राजपूत ने फीता काटकर किया। इसके बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय हुआ। पहले मुकाबले में मौदहा और परछा की टीम आमने-सामने थी। मौदहा के कप्तान संतु यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 57 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परछा टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।
परछा के लिए आलोक ने 25 और मोहित ने 26 रन बनाए।
दूसरा मुकाबला खड़ेही और परछा के बीच खेला गया। खड़ेही के कप्तान रोशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 112 रन बनाए। टीम की ओर से निर्दोष ने 40, अवधेश ने 25 और नीरज ने 28 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परछा टीम ने चार विकेट खोकर 113 रन बनाते हुए मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की। मैच में अंपायर की भूमिका सचिन अलरा और खूबचंद ने निभाई। स्कोरर सुनील राजपूत रहे, जबकि कमेंट्री अंशुमान और उमाकांत ने की। (संवाद)
Trending Videos
टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम प्रधान महेंद्र राजपूत ने फीता काटकर किया। इसके बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय हुआ। पहले मुकाबले में मौदहा और परछा की टीम आमने-सामने थी। मौदहा के कप्तान संतु यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 57 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परछा टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परछा के लिए आलोक ने 25 और मोहित ने 26 रन बनाए।
दूसरा मुकाबला खड़ेही और परछा के बीच खेला गया। खड़ेही के कप्तान रोशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 112 रन बनाए। टीम की ओर से निर्दोष ने 40, अवधेश ने 25 और नीरज ने 28 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परछा टीम ने चार विकेट खोकर 113 रन बनाते हुए मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की। मैच में अंपायर की भूमिका सचिन अलरा और खूबचंद ने निभाई। स्कोरर सुनील राजपूत रहे, जबकि कमेंट्री अंशुमान और उमाकांत ने की। (संवाद)
