{"_id":"6973c987301cc329c0025477","slug":"railways-larailways-launches-weekly-train-to-mumbai-for-four-years-people-happyunches-weekly-train-to-mumbai-for-four-years-people-happy-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-135237-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: रेलवे ने चार वर्षों के लिए दी मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेन, लोगों में खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: रेलवे ने चार वर्षों के लिए दी मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेन, लोगों में खुशी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। रेलवे ने बुंदेलखंड के यात्रियों को अगले चार वर्ष तक एक साप्ताहिक ट्रेन की सौगात मुंबई आने-जाने के लिए प्रदान की है। इसका संचालन पांच मार्च से शुरू होगा। यह ट्रेन 30 दिसंबर 2030 तक सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को आवागमन करेगी। इसका ठहराव कस्बे के रेलवे स्टेशन में सुनिश्चित किया गया है।
रेलवे की वेबसाइट के अनुसार रेल मंत्रालय ने सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक सप्ताह के दो दिन गुरुवार तक आगामी पांच मार्च से 30 दिसंबर 2030 तक चलेगी। यह सूबेदारगंज से पांच मार्च को दोपहर 12.10 बजे चलकर 6 मार्च को रात 8.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
इस साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव फतेहपुर, गोविंदपुरी, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण, ठाणे में किया गया है।
मुंबई जाने के लिए यह सीधी यात्री ट्रेन है। इसकी घोषणा पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने हर्ष जताते हुए कहा कि इस ट्रेन के संचालन से कस्बे के व्यापार में इजाफा होगा।
Trending Videos
रेलवे की वेबसाइट के अनुसार रेल मंत्रालय ने सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक सप्ताह के दो दिन गुरुवार तक आगामी पांच मार्च से 30 दिसंबर 2030 तक चलेगी। यह सूबेदारगंज से पांच मार्च को दोपहर 12.10 बजे चलकर 6 मार्च को रात 8.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव फतेहपुर, गोविंदपुरी, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण, ठाणे में किया गया है।
मुंबई जाने के लिए यह सीधी यात्री ट्रेन है। इसकी घोषणा पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने हर्ष जताते हुए कहा कि इस ट्रेन के संचालन से कस्बे के व्यापार में इजाफा होगा।
