{"_id":"68eff3fda403690bb8024b20","slug":"student-on-his-way-to-shop-dies-after-being-hit-by-an-e-rickshaw-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-131389-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: दुकान जा रहे छात्र की ई-रिक्शा की टक्कर से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: दुकान जा रहे छात्र की ई-रिक्शा की टक्कर से मौत
विज्ञापन

फोटो 15 एचएएमपी 06- मृतक छात्र की फाइल फोटो। स्रोत- परिजन।
विज्ञापन
हमीरपुर। दुकान से दूध लेने जा रहे छात्र को तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक ने बुधवार दोपहर टक्कर मार दी। इससे मासूम उछलकर दूर जा गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरा देवी मोहल्ला निवासी सुरेश का बेटा शिवा (9) कक्षा दो में गौरा देवी विद्यालय में पढ़ता था। बुधवार की दोपहर वह स्कूल से घर आते ही मां से पूछा कि दूध ले आई हो, मां ने कहा कि उसे दूध लाने का समय नहीं मिल पाया है। मां के कहने पर बेटा दूध लेने दुकान जा रहा था। तभी हमीरपुर-कालपी हाईवे पर तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक ने उसे टक्कर मार दी। अचानक हुई घटना से मां रचना का रो-रोकर बुरा हाल है।
रचना ने बताया कि उसका मंगलवार की रात मेहनत मजदूरी करने महाराष्ट्र प्रांत के लिए निकल गए थे। उन्हें सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा। कहा कि तीन बेटों में सबसे बड़ा शिवा था। स्कूल से लौटने के बाद ही उसकी जिंदगी खत्म हो गई। उसने दूध लेने के लिए भेजा था पर विश्वास नहीं हो रहा कि चंद पलों में उसका बेटा हमेशा के लिए उससे दूर हो गया।
-- -- -- -- -- -- --
ई-रिक्शा चालकों पर लगे लगाम
इस दर्दनाक हादसे से मोहल्ले में शोक की लहर है। 50 से अधिक महिला व पुरुष कोतवाली के सामने जमा हो गए। लोगों का कहना है कि शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाह ई-रिक्शा चालकों पर लगाम लगाना जरूरी है। ये आए दिन हादसों को दावत देते हैं। हाईवे सहित विभिन्न मार्गों पर यातायात नियमों को तांक पर रखकर फर्राटा भरते हैं। इनपर शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है।
-- -- -- -- -- -- -
एक युवक ने ई-रिक्शा चालक को मौके से भगाया
परिजनों का आरोप है कि आरोपी ई-रिक्शा चालक कुसमरा गांव का रहने वाला है। उसे मोहल्ले के एक दुकानदार ने मौके से भगा दिया है। पुलिस ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
-- -- -- -- -- --
पिता घर पर नहीं हैं। उसके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आरोपी ई-रिक्शा चालक कुसमरा गांव का बताया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राकेश कुमार, सदर कोतवाल
-- -- -- -- -- --
मंगलवार की रात जेलर आवास के पास दो ई-रिक्शा भिड़े
मंगलवार देर शाम शहर के जेलर आवास के पास दो ई-रिक्शा आमने सामने टकरा गए। हादसे में दोनों चालकों को चोटें आईं। इन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इनमें गाैरादेवी मोहल्ला निवासी चालक अजय को मामूली चोटें आई और कांशीराम निवासी चालक दुर्गेश को गंभीर चोंट आई थी। हालांकि दोनों रिक्शों में कोई सवारी न होने से गनीमत रही।

Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरा देवी मोहल्ला निवासी सुरेश का बेटा शिवा (9) कक्षा दो में गौरा देवी विद्यालय में पढ़ता था। बुधवार की दोपहर वह स्कूल से घर आते ही मां से पूछा कि दूध ले आई हो, मां ने कहा कि उसे दूध लाने का समय नहीं मिल पाया है। मां के कहने पर बेटा दूध लेने दुकान जा रहा था। तभी हमीरपुर-कालपी हाईवे पर तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक ने उसे टक्कर मार दी। अचानक हुई घटना से मां रचना का रो-रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रचना ने बताया कि उसका मंगलवार की रात मेहनत मजदूरी करने महाराष्ट्र प्रांत के लिए निकल गए थे। उन्हें सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा। कहा कि तीन बेटों में सबसे बड़ा शिवा था। स्कूल से लौटने के बाद ही उसकी जिंदगी खत्म हो गई। उसने दूध लेने के लिए भेजा था पर विश्वास नहीं हो रहा कि चंद पलों में उसका बेटा हमेशा के लिए उससे दूर हो गया।
ई-रिक्शा चालकों पर लगे लगाम
इस दर्दनाक हादसे से मोहल्ले में शोक की लहर है। 50 से अधिक महिला व पुरुष कोतवाली के सामने जमा हो गए। लोगों का कहना है कि शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाह ई-रिक्शा चालकों पर लगाम लगाना जरूरी है। ये आए दिन हादसों को दावत देते हैं। हाईवे सहित विभिन्न मार्गों पर यातायात नियमों को तांक पर रखकर फर्राटा भरते हैं। इनपर शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है।
एक युवक ने ई-रिक्शा चालक को मौके से भगाया
परिजनों का आरोप है कि आरोपी ई-रिक्शा चालक कुसमरा गांव का रहने वाला है। उसे मोहल्ले के एक दुकानदार ने मौके से भगा दिया है। पुलिस ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पिता घर पर नहीं हैं। उसके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आरोपी ई-रिक्शा चालक कुसमरा गांव का बताया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राकेश कुमार, सदर कोतवाल
मंगलवार की रात जेलर आवास के पास दो ई-रिक्शा भिड़े
मंगलवार देर शाम शहर के जेलर आवास के पास दो ई-रिक्शा आमने सामने टकरा गए। हादसे में दोनों चालकों को चोटें आईं। इन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इनमें गाैरादेवी मोहल्ला निवासी चालक अजय को मामूली चोटें आई और कांशीराम निवासी चालक दुर्गेश को गंभीर चोंट आई थी। हालांकि दोनों रिक्शों में कोई सवारी न होने से गनीमत रही।
फोटो 15 एचएएमपी 06- मृतक छात्र की फाइल फोटो। स्रोत- परिजन।
फोटो 15 एचएएमपी 06- मृतक छात्र की फाइल फोटो। स्रोत- परिजन।