{"_id":"6964bc2cded60b80bd022056","slug":"a-married-woman-died-under-suspicious-circumstances-her-body-was-found-hanging-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, फंदे पर लटका मिला शव; 20 दिन पहले हुई थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, फंदे पर लटका मिला शव; 20 दिन पहले हुई थी शादी
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:47 PM IST
विज्ञापन
सार
फॉरेंसिक टीम ने कमरे का बारीकी से निरीक्षण कर विभिन्न साक्ष्य जुटाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और कारण है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नवविवाहिता का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान 22 वर्षीय सलबा के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज 20 दिन पहले ही हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में भी शोक व चर्चा का माहौल बन गया।
Trending Videos
सोमवार सुबह सलबा काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली। परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर जब दरवाजा खोला गया तो सलबा का शव पंखे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गढ़ कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फॉरेंसिक टीम ने कमरे का बारीकी से निरीक्षण कर विभिन्न साक्ष्य जुटाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और कारण है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका की शादी हाल ही में होने के कारण पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मायके पक्ष को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन नवविवाहिता की संदिग्ध मौत होने के कारण जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल कर रही है।