{"_id":"6963e8da2b4fcbce330c7d01","slug":"247-lakh-duplicate-voters-will-be-verified-in-the-district-hapur-news-c-135-1-hpr1001-135459-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: जिले में 2.47 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं का होगा सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: जिले में 2.47 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं का होगा सत्यापन
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत निर्वाचक नामावली में करीब 2.47 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजी है। अब इन सभी का सत्यापन ब्लॉक की जगह जिला स्तर पर होगा। इनके सत्यापन की कार्यवाही 24 जनवरी तक संबंधित ग्राम पंचायत के बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी। इस कारण अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च को होगा।
पूर्व में भी करीब 1,69,550 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची गांवों को भेजी गई थी। इनके सत्यापन का कार्य करीब तीन माह तक चला था। इसमें 44,692 मतदाता डुप्लीकेट मिलने के बाद इनके नाम सूची से काटे गए हैं। बाद में करीब 7.57 लाख मतदाताओं की अनंतिम सूची प्रकाशित करने के बाद दावे और आपत्ति का समय दिया गया था, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने पुन: जिले को 2.47 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजी है। पिछली बार ब्लॉक स्तर पर डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन हुआ था, लेकिन इस बार जिला स्तर पर इनका सत्यापन होगा।
मामले में मुख्य विकास अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गौतम ने बताया कि संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम का सत्यापन होगा। इसके बाद उन्हें वास्तविक निवास पर बने रहने के लिए और विलोपित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिले की सभी 272 ग्राम पंचायतों में होगी जांच
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आयोग स्तर से अब विकास खंड से आगे जनपद स्तर पर विभिन्न विकास खंडों में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का निर्णय लिया गया है, जिससे कि अंतिम प्रकाशन के पूर्व मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध हो सके।
आधार कार्ड के अंतिम चार अंकों से होगा मिलान--
संभावित डुप्लीकेट वोटर्स की विकास खंडवार, ग्राम पंचायतवार, मतदेय स्थलवार अलग-अलग सूची उपलब्ध कराई गई है। उक्त सूची में यदि मतदाता ग्राम पंचायत में सामान्यत: निवास करता है तो फिर आधार संख्या के अंतिम चार अंक देने होंगे। इस सूची के जरिए निर्वाचक नामावली में ऐसे सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित होंगे, जो कानूनन मतदान के हकदार हैं।
अनंतिम मतदाता सूची में संभावित डुप्लीकेट मतदाता
विकास खंड का नाम डुप्लीकेट मतदाता
हापुड़ 83774
धौलाना 60632
सिंभावली 52291
गढ़मुक्तेश्वर 50601
कुल योग 247298
Trending Videos
पूर्व में भी करीब 1,69,550 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची गांवों को भेजी गई थी। इनके सत्यापन का कार्य करीब तीन माह तक चला था। इसमें 44,692 मतदाता डुप्लीकेट मिलने के बाद इनके नाम सूची से काटे गए हैं। बाद में करीब 7.57 लाख मतदाताओं की अनंतिम सूची प्रकाशित करने के बाद दावे और आपत्ति का समय दिया गया था, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने पुन: जिले को 2.47 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजी है। पिछली बार ब्लॉक स्तर पर डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन हुआ था, लेकिन इस बार जिला स्तर पर इनका सत्यापन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में मुख्य विकास अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गौतम ने बताया कि संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम का सत्यापन होगा। इसके बाद उन्हें वास्तविक निवास पर बने रहने के लिए और विलोपित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिले की सभी 272 ग्राम पंचायतों में होगी जांच
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आयोग स्तर से अब विकास खंड से आगे जनपद स्तर पर विभिन्न विकास खंडों में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का निर्णय लिया गया है, जिससे कि अंतिम प्रकाशन के पूर्व मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध हो सके।
आधार कार्ड के अंतिम चार अंकों से होगा मिलान
संभावित डुप्लीकेट वोटर्स की विकास खंडवार, ग्राम पंचायतवार, मतदेय स्थलवार अलग-अलग सूची उपलब्ध कराई गई है। उक्त सूची में यदि मतदाता ग्राम पंचायत में सामान्यत: निवास करता है तो फिर आधार संख्या के अंतिम चार अंक देने होंगे। इस सूची के जरिए निर्वाचक नामावली में ऐसे सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित होंगे, जो कानूनन मतदान के हकदार हैं।
अनंतिम मतदाता सूची में संभावित डुप्लीकेट मतदाता
विकास खंड का नाम डुप्लीकेट मतदाता
हापुड़ 83774
धौलाना 60632
सिंभावली 52291
गढ़मुक्तेश्वर 50601
कुल योग 247298