{"_id":"6963eb43e2463614620d1dd2","slug":"762-patients-suffering-from-cough-and-cold-reached-the-health-fairs-doctors-gave-advice-hapur-news-c-135-1-hpr1002-135465-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: आरोग्य मेलों में पहुंचे खांसी व जुकाम के 762 रोगी, चिकित्सकों ने दी सलाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: आरोग्य मेलों में पहुंचे खांसी व जुकाम के 762 रोगी, चिकित्सकों ने दी सलाह
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। तापमान गिरने के साथ ही खांसी, जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। रविवार को जन आरोग्य मेलों में 762 से अधिक मरीज इन्हीं बीमारियों से पीडि़त पहुंचे। कुछ में अस्थमा भी मिला। कुछ मरीज ऐसे थे, जिन्हें दवा लेने के बावजूद दस दिन से खांसी परेशान कर रही थी।
जिले में रविवार को 19 स्थानों पर जन आरोग्य मेले लगे। सर्दी अधिक होने के चलते मरीजों की संख्या में कमी रही, हालांकि दोपहर में जब धूप खिली तो मरीज अस्पतालों में उपचार कराने पहुंचे। सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी ने बताया कि ओपीडी में नजला, खांसी वाले मरीज अधिक रहे।
मरीजों ने बताया कि दवाएं नियमित ले रहे हैं, फिर भी दस दिन से खांसी ठीक नहीं हो सकी है। कुछ मरीज ऐसे थे, जिन्हें अस्थमा का अटैक था। ऐसे मरीजों की इंहेलर थेरेपी भी की गई। कुछ बच्चों में भी अस्थमा खांसी के लक्षण देखे गए। ऐसे बच्चों को कोहरा, धूल से बचाव की सलाह दी गई।
साथ ही वायरल बुखार, चर्म रोग, नेत्र रोग और हड्डी दर्द के 340 मरीज पहुंचे। नेत्र रोगियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। साथ ही बुखार वाले 20 मरीजों के सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजे गए। रक्तचाप, मधुमेह वाले 30 मरीजों की दवाएं शुरू की गईं।
Trending Videos
जिले में रविवार को 19 स्थानों पर जन आरोग्य मेले लगे। सर्दी अधिक होने के चलते मरीजों की संख्या में कमी रही, हालांकि दोपहर में जब धूप खिली तो मरीज अस्पतालों में उपचार कराने पहुंचे। सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी ने बताया कि ओपीडी में नजला, खांसी वाले मरीज अधिक रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीजों ने बताया कि दवाएं नियमित ले रहे हैं, फिर भी दस दिन से खांसी ठीक नहीं हो सकी है। कुछ मरीज ऐसे थे, जिन्हें अस्थमा का अटैक था। ऐसे मरीजों की इंहेलर थेरेपी भी की गई। कुछ बच्चों में भी अस्थमा खांसी के लक्षण देखे गए। ऐसे बच्चों को कोहरा, धूल से बचाव की सलाह दी गई।
साथ ही वायरल बुखार, चर्म रोग, नेत्र रोग और हड्डी दर्द के 340 मरीज पहुंचे। नेत्र रोगियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। साथ ही बुखार वाले 20 मरीजों के सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजे गए। रक्तचाप, मधुमेह वाले 30 मरीजों की दवाएं शुरू की गईं।