{"_id":"68fb4cee9355f1a84b07cb27","slug":"a-massive-fire-broke-out-at-an-in-house-cafe-in-pilkhuwa-hapur-causing-losses-worth-lakhs-2025-10-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: इन हाउस कैफे में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान; दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: इन हाउस कैफे में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान; दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 24 Oct 2025 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार
हापुड़ के पिलखुवा में इन हाउस कैफे में भीषण आग लग गई। आग तड़के पांच बजे पिलर नंबर 76 के पास लगी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
hapur fire
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हापुड़ के पिलखुवा में नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पिलर नंबर 76 के पास स्थित इन हाउस कैफे में शुक्रवार तड़के अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कैफे मालिक की माने तो आग से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान की आशंका है।
गाजियाबाद के मुरादनगर राधेश्याम विहार निवासी मयंक का पिलर नंबर 76 के पास यह कैफे है। हादसा शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे हुआ और कैफे से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने कैफे संचालक को मामले की जानकारी दी।
कुछ ही देर में कैफे से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं। जिससे वहां से निकाल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। आग से कैफे में रखे कुर्सी, टेबल, मशीनें और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए।
Trending Videos
सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कैफे मालिक की माने तो आग से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान की आशंका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद के मुरादनगर राधेश्याम विहार निवासी मयंक का पिलर नंबर 76 के पास यह कैफे है। हादसा शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे हुआ और कैफे से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने कैफे संचालक को मामले की जानकारी दी।
कुछ ही देर में कैफे से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं। जिससे वहां से निकाल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। आग से कैफे में रखे कुर्सी, टेबल, मशीनें और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए।
गनीमत रही कि उस समय कैफे बंद था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
