{"_id":"69314cbc1920598cfa063c5e","slug":"a-young-man-fell-from-a-flyover-after-colliding-with-a-car-in-hapur-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"हापुड़ में कार में टक्कर लगने के बाद फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक, बाइक सवार दूसरा दोस्त भी गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हापुड़ में कार में टक्कर लगने के बाद फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक, बाइक सवार दूसरा दोस्त भी गंभीर घायल
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:26 PM IST
विज्ञापन
हादसे में घायल हुआ युवक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
हापुड़ के पिलखुवा में पिलर नंबर 144 के पास स्थित फ्लाईओवर पर हुए दर्दनाक हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक फ्लाईओवर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस में अनुसार एलिवेटेड रोड फ्लाईओवर पर बृहस्पतिवार सुबह एक कार पर पंचर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बुलेट पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर कार में जोरदार तरीके से जा भिड़े।
टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बाइक सवार अयान (25) निवासी चांदपुर, बिजनौर फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा। उसे गंभीर हालत में जीएस अस्पताल पिलखुवा में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है।
वहीं उसका साथी चालक अली (21) निवासी पटियापाड़ा, चांदपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सरस्वती अस्पताल पिलखुवा ले जाया गया, दोनों घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर हटवाकर यातायात व्यवस्था सामान्य कराई।
Trending Videos
पुलिस में अनुसार एलिवेटेड रोड फ्लाईओवर पर बृहस्पतिवार सुबह एक कार पर पंचर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बुलेट पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर कार में जोरदार तरीके से जा भिड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बाइक सवार अयान (25) निवासी चांदपुर, बिजनौर फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा। उसे गंभीर हालत में जीएस अस्पताल पिलखुवा में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है।
वहीं उसका साथी चालक अली (21) निवासी पटियापाड़ा, चांदपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सरस्वती अस्पताल पिलखुवा ले जाया गया, दोनों घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर हटवाकर यातायात व्यवस्था सामान्य कराई।