Video: हापुड़ के शिवगढ़ी में सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में स्कूटी सहित गिरा युवक, पहले भी गिर चुके हैं लोग
यह घटना स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, जहां एक छोटे से निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे को समय रहते न भरने के कारण नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। गड्ढे को लेकर इलाके के लोगों में गुस्सा व्याप्त है।
विस्तार
यूपी के हापुड़ जिले के मोहल्ला शिवगढ़ी में सड़क किनारे चल रहे निर्माण कार्य के लिए खोदे गए एक गहरे गड्ढे में बुधवार को एक युवक अपनी स्कूटी सहित गिर गया। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि पिछले दो दिनों में इस गड्ढे के कारण तीन से चार हादसे हो चुके हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार दोपहर को एक युवक अपनी स्कूटी पर सवार होकर मार्ग से गुजर रहा था। मार्ग के किनारे किसी निर्माण कार्य के लिए लगभग पांच फुट गहरा गड्ढा खोदा हुआ था, जिस पर युवक का ध्यान नहीं गया। संतुलन बिगड़ने के कारण युवक स्कूटी सहित गड्ढे में जा गिरा। गनीमत यह रही कि गड्ढे में मिट्टी होने के कारण युवक को गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवक और उसकी स्कूटी को निकालने में मदद की। स्थानीय निवासी कुलदीप ने बताया कि यह गड्ढा पिछले दो दिनों से इसी स्थिति में है और इसके कारण पहले भी कई लोग गिर चुके हैं। उन्होंने शिकायत के बावजूद पालिका द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन की ओर से आश्वासन
मामले की जानकारी मिलने पर अधिशासी अधिकारी (ईओ) संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और वे मामले की जांच करा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस गड्ढे को भरवाया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।