{"_id":"69764128d897485d3a0bc9db","slug":"bulandshar-team-won-the-match-hapur-news-c-135-1-hpr1003-136221-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: आखिरी ओवर में बुलंदशहर ने दो विकेट से जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: आखिरी ओवर में बुलंदशहर ने दो विकेट से जीता मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। जेएमएस क्रिकेट अकादमी के मैदान पर वरिष्ठ पत्रकार स्व. अनिल त्यागी के जन्मदिवस व स्मृति में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट लीग का तीसरा मैच रविवार को गौतबुद्धनगर और बुलंदशहर की टीम के बीच खेला गया। इसमें बुलंदशहर की टीम ने आखिरी ओवर में दो विकेट से मैच जीत लिया। वहीं, 27 जनवरी को हापुड़ और गौतमबुद्धनगर की टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा।
गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट खोकर 301 रन बनाए, इसमें ऋषभ चौधरी ने 134 रन, राघव चोपड़ा ने 66 रन, अंशुल भाटी ने 33 रन, युवराज सिंह ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया। बुलंदशहर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकुल शर्मा ने दो विकेट, मयंक और सौरभ ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे बुलंदशहर के खिलाड़ियों ने मैच के आखिरी ओवर में दो विकेट से जीत हासिल की। इसमें सौरभ ने 71 रन, शिवांश शर्मा ने 47 रन, ईशु सक्सेना ने 49 रन, मयंक ने 36 रन का योगदान दिया। गौतमबुद्धनगर टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए करन शर्मा ने तीन विकेट, अंशुल भाटी ने दो विकेट, ऋषभ चौधरी, सार्थक, जयवर्धन नैन ने एक-एक विकेट हासिल किया। हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष नवीन सचेदवा ने बताया कि अंडर-19 क्रिकेट लीग में हापुड़, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर की टीमों के बीच दो-दो मैच खेले गए। इसमें तीनों जिलों की टीमों ने एक-एक मैच जीता। रन रेट के आधार पर हापुड़ और गौतमबुद्धनगर की टीम फाइनल में पहुंची हैं। 27 जनवरी को दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि डीएस चौहान, पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस और निदेशक यूपी क्रिकेट एसोसिएशन होंगे। इस दौरान डीएन गौड़, नवीन चौधरी, मुनेश गिरी, मनोज मेहंदीरत्ता आदि थे।
Trending Videos
गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट खोकर 301 रन बनाए, इसमें ऋषभ चौधरी ने 134 रन, राघव चोपड़ा ने 66 रन, अंशुल भाटी ने 33 रन, युवराज सिंह ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया। बुलंदशहर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकुल शर्मा ने दो विकेट, मयंक और सौरभ ने एक-एक विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरे बुलंदशहर के खिलाड़ियों ने मैच के आखिरी ओवर में दो विकेट से जीत हासिल की। इसमें सौरभ ने 71 रन, शिवांश शर्मा ने 47 रन, ईशु सक्सेना ने 49 रन, मयंक ने 36 रन का योगदान दिया। गौतमबुद्धनगर टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए करन शर्मा ने तीन विकेट, अंशुल भाटी ने दो विकेट, ऋषभ चौधरी, सार्थक, जयवर्धन नैन ने एक-एक विकेट हासिल किया। हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष नवीन सचेदवा ने बताया कि अंडर-19 क्रिकेट लीग में हापुड़, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर की टीमों के बीच दो-दो मैच खेले गए। इसमें तीनों जिलों की टीमों ने एक-एक मैच जीता। रन रेट के आधार पर हापुड़ और गौतमबुद्धनगर की टीम फाइनल में पहुंची हैं। 27 जनवरी को दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि डीएस चौहान, पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस और निदेशक यूपी क्रिकेट एसोसिएशन होंगे। इस दौरान डीएन गौड़, नवीन चौधरी, मुनेश गिरी, मनोज मेहंदीरत्ता आदि थे।
