{"_id":"692f25d5d4a80c58c109804c","slug":"company-pay-50-percent-hapur-news-c-135-1-hpr1005-133630-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: दो दिन में आलू किसानों का 50 प्रतिशत भुगतान करेगी कंपनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: दो दिन में आलू किसानों का 50 प्रतिशत भुगतान करेगी कंपनी
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। जनपद के 126 आलू किसानों के करीब 3.80 करोड़ रुपये के बकाये को लेकर कलक्ट्रेट में चल रहा धरना मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे समाप्त हो गया। जिला प्रशासन और जिला उद्यान अधिकारी के साथ बैठक में कंपनी के अधिकारियों ने अगले दो दिनों में किसानों का 50 प्रतिशत भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को डीएम अभिषेक पांडेय ने कंपनी के प्रतिनिधियों को अपने कार्यालय में बुलाया और किसानों के सामने उनसे वार्ता की। डीएम ने पूर्व में तय की गई भुगतान की धनराशि व प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर नाराजगी जताई और तत्काल किसानों का भुगतान करने के निर्देश दिए। इस पर उत्कल कंपनी के प्रतिनिधियों ने किसानों के बकाये का 50 प्रतिशत भुगतान 48 घंटे में करने का आश्वासन दिया है। जो किसान धरने पर बैठे थे उन्हें यह भुगतान किया जाएगा। उसके बाद अन्य किसानों को भी कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि कर्नाटक की उत्कल ट्यूबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किसानों को आलू का बीज महंगे मूल्य पर उपलब्ध कराया था। उसके बदले में उत्पादन को भी महंगे मूल्य पर खरीदने का भरोसा दिया था। मई 2025 में इसे लेकर अनुबंध हुआ था। वर्ष 2025 की जून-जुलाई आलू की उपज कंपनी को सौंप दी गई, लेकिन भुगतान नहीं मिला। किसानों का आरोप है कि उन्होंने बीज के बदले फसल दी, लेकिन कंपनी ने भुगतान नहीं किया। इस कारण जिले के 126 किसान और उनके परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। पूर्व में भी किसानों ने धरना दिया था। इस पर कंपनी के अधिकारियों ने 10 दिन में भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन कंपनी ने कुछ भुगतान करके फिर से किसानों को परेशान करना शुरू कर दिया। इससे डीएम भी नाराज हैं और कंपनी की मनमानी पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. हरित कुमार का कहना है कि अगले दो दिनों में 50 प्रतिशत भुगतान का कंपनी की ओर से आश्वासन दिया है। कुछ किसानों का भुगतान भी हुआ है। यदि कंपनी के अधिकारी भुगतान नहीं करते हैं तो फिर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आज से आलू की निकासी होगी और इससे भुगतान कराया जाएगा।
Trending Videos
मंगलवार को डीएम अभिषेक पांडेय ने कंपनी के प्रतिनिधियों को अपने कार्यालय में बुलाया और किसानों के सामने उनसे वार्ता की। डीएम ने पूर्व में तय की गई भुगतान की धनराशि व प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर नाराजगी जताई और तत्काल किसानों का भुगतान करने के निर्देश दिए। इस पर उत्कल कंपनी के प्रतिनिधियों ने किसानों के बकाये का 50 प्रतिशत भुगतान 48 घंटे में करने का आश्वासन दिया है। जो किसान धरने पर बैठे थे उन्हें यह भुगतान किया जाएगा। उसके बाद अन्य किसानों को भी कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि कर्नाटक की उत्कल ट्यूबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किसानों को आलू का बीज महंगे मूल्य पर उपलब्ध कराया था। उसके बदले में उत्पादन को भी महंगे मूल्य पर खरीदने का भरोसा दिया था। मई 2025 में इसे लेकर अनुबंध हुआ था। वर्ष 2025 की जून-जुलाई आलू की उपज कंपनी को सौंप दी गई, लेकिन भुगतान नहीं मिला। किसानों का आरोप है कि उन्होंने बीज के बदले फसल दी, लेकिन कंपनी ने भुगतान नहीं किया। इस कारण जिले के 126 किसान और उनके परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। पूर्व में भी किसानों ने धरना दिया था। इस पर कंपनी के अधिकारियों ने 10 दिन में भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन कंपनी ने कुछ भुगतान करके फिर से किसानों को परेशान करना शुरू कर दिया। इससे डीएम भी नाराज हैं और कंपनी की मनमानी पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. हरित कुमार का कहना है कि अगले दो दिनों में 50 प्रतिशत भुगतान का कंपनी की ओर से आश्वासन दिया है। कुछ किसानों का भुगतान भी हुआ है। यदि कंपनी के अधिकारी भुगतान नहीं करते हैं तो फिर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आज से आलू की निकासी होगी और इससे भुगतान कराया जाएगा।