{"_id":"692f2591e1539cd03a017dba","slug":"dead-body-of-a-lady-hapur-news-c-135-1-hpr1001-133633-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: 100 कैमरे खंगाले, नहीं खुला सूटकेस में मिले शव का राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: 100 कैमरे खंगाले, नहीं खुला सूटकेस में मिले शव का राज
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिलखुवा। हाईवे 9 पर रामा अस्पताल के पास सूटकेस में मिले महिला के कंकाल के मामले में फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि इसके लिए पुलिस ने हाईवे और टोल के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। इसके अलावा सूटकेस में मिले मृतका के कपड़ों के अवशेष से भी दिल्ली,गाजियाबाद और आसपास के शहरों में शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
सोमवार को हाईवे स्थित रामा अस्पताल के सामने गन्ने के खेत में पुलिस ने सूटकेस से शव बरामद किया था। प्रारंभिक जांच में साफ हुआ है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर करके शव को यहां फेंका गया। हत्या के बाद पहचान मिटाने के लिए शव पर तेजाब का प्रयोग किया गया। पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच में जुटी हैं, मृतका की अनुमानित लंबाई और कपड़ों के आधार पर उसके शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में आसपास के जिलों में पुलिस से फोटो साक्ष्य आदि साझा किए गए हैं। घटनास्थल से फोरेंसिक की टीम ने सूटकेस, तेजाब की बोतल, कपड़े और मिट्टी के नमूने लिए हैं।
पुलिस का मानना है कि देर रात सूटकेस में शव को लाकर यहां गन्ने के खेत में फेंका गया है। सूटकेस को लाने वाले लोग एक से अधिक रहे होंगे, क्योंकि यह खेत में कुछ दूरी पर पड़ा मिला था। आशंका है कि मृतका जिले के अलावा दिल्ली और गाजियाबाद की रहने वाली हो सकती है। ऐसे में पुलिस इन जिलों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली गाजियाबाद रूट पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। रात बारह बजे के आसपास यहां से गुजरे वाहनों पर नजर है। जो भी कैमरे में संदिग्ध वाहन नजर आ रहे हैं, उनकी पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
सोमवार को हाईवे स्थित रामा अस्पताल के सामने गन्ने के खेत में पुलिस ने सूटकेस से शव बरामद किया था। प्रारंभिक जांच में साफ हुआ है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर करके शव को यहां फेंका गया। हत्या के बाद पहचान मिटाने के लिए शव पर तेजाब का प्रयोग किया गया। पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच में जुटी हैं, मृतका की अनुमानित लंबाई और कपड़ों के आधार पर उसके शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में आसपास के जिलों में पुलिस से फोटो साक्ष्य आदि साझा किए गए हैं। घटनास्थल से फोरेंसिक की टीम ने सूटकेस, तेजाब की बोतल, कपड़े और मिट्टी के नमूने लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस का मानना है कि देर रात सूटकेस में शव को लाकर यहां गन्ने के खेत में फेंका गया है। सूटकेस को लाने वाले लोग एक से अधिक रहे होंगे, क्योंकि यह खेत में कुछ दूरी पर पड़ा मिला था। आशंका है कि मृतका जिले के अलावा दिल्ली और गाजियाबाद की रहने वाली हो सकती है। ऐसे में पुलिस इन जिलों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली गाजियाबाद रूट पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। रात बारह बजे के आसपास यहां से गुजरे वाहनों पर नजर है। जो भी कैमरे में संदिग्ध वाहन नजर आ रहे हैं, उनकी पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।