{"_id":"6956a34606e39b9cfd0bc18b","slug":"electricity-bill-rahat-yojna-hapur-news-c-135-1-hpr1002-134982-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: बिजली बिल राहत योजना में 15,500 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: बिजली बिल राहत योजना में 15,500 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 01 Jan 2026 10:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। बिजली बिल राहत योजना का पहला चरण अब तीन जनवरी तक चलेगा। इसमें पंजीकरण पर मूलधन में 25 फीसदी की छूट मिलेगी। जिले में अभी तक 15,500 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है, इसके सापेक्ष निगम को करीब छह करोड़ रुपये राजस्व मिल चुका है। दो दिन अब कैंपों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
उपभोक्ताओं को बिलों पर लगे सरचार्ज को माफ करने, जुर्माना 50 फीसदी छूट पर जमा करने के लिए बिजली बिल राहत योजना शुरू की गई थी। एक दिसंबर से इसकी शुरूआत हुई। योजना में कुल 46 हजार उपभोक्ता पात्र हैं। हालांकि शुरू के कुछ दिनों तक पोर्टल पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन नंबर ही नहीं आ रहे थे। इस कारण वह पंजीकरण नहीं कर सके।
उपभोक्ता योजना से वंचित न रहें, इसके लिए अब पहले चरण को तीन जनवरी तक चलाया जाएगा। इसमें उपभोक्ताओं को मूलधन में 25 फीसदी की छूट, सरचार्ज में शत प्रतिशत की छूट और बिजली चोरी के मामलों में लगे जुर्माने में 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा। वहीं, एक फरवरी से तीसरा चरण शुरू होगा। जैसे-जैसे चरण आगे बढ़ेंगे, उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट का दायरा भी कम होता जाएगा। अब तीन जनवरी तक जिले में अधिक से अधिक कैंप लगाए जाएंगे।
मोबाइलों पर भेजे जा रहे संदेश
बिजली बिल राहत योजना तेजी से आगे बढ़ सके, इसके लिए अब उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भी संदेश भेजे जा रहे हैं। ऊर्जा निगम की टीम भी घर घर जाकर, उपभोक्ताओं से संपर्क साध रही है।
100 करोड़ से अधिक है बकायेदारी-
ऊर्जा निगम का करीब 90 हजार उपभोक्ताओं पर 100 करोड़ से ज्यादा बकाया है। पहले योजना में इतने ही उपभोक्ता शामिल किए गए थे। बाद में इनकी संख्या घटकर करीब 46 हजार रह गई। ऐसे में पहला चरण संपन्न होने को है, लेकिन अभी तक छह करोड़ की ही वसूली हो सकी है। ऐसे में अधिकारियों की समस्याएं भी बढ़ सकती हैं।
कोट -
बिजली बिल राहत योजना का पहला चरण अब तीन जनवरी तक चलेगा। उपभोक्ता जल्द से जल्द पंजीकरण करें, ताकि उन्हें मूलधन और सरचार्ज में आवश्यक छूट मिल सके। - एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता।
Trending Videos
उपभोक्ताओं को बिलों पर लगे सरचार्ज को माफ करने, जुर्माना 50 फीसदी छूट पर जमा करने के लिए बिजली बिल राहत योजना शुरू की गई थी। एक दिसंबर से इसकी शुरूआत हुई। योजना में कुल 46 हजार उपभोक्ता पात्र हैं। हालांकि शुरू के कुछ दिनों तक पोर्टल पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन नंबर ही नहीं आ रहे थे। इस कारण वह पंजीकरण नहीं कर सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपभोक्ता योजना से वंचित न रहें, इसके लिए अब पहले चरण को तीन जनवरी तक चलाया जाएगा। इसमें उपभोक्ताओं को मूलधन में 25 फीसदी की छूट, सरचार्ज में शत प्रतिशत की छूट और बिजली चोरी के मामलों में लगे जुर्माने में 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा। वहीं, एक फरवरी से तीसरा चरण शुरू होगा। जैसे-जैसे चरण आगे बढ़ेंगे, उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट का दायरा भी कम होता जाएगा। अब तीन जनवरी तक जिले में अधिक से अधिक कैंप लगाए जाएंगे।
मोबाइलों पर भेजे जा रहे संदेश
बिजली बिल राहत योजना तेजी से आगे बढ़ सके, इसके लिए अब उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भी संदेश भेजे जा रहे हैं। ऊर्जा निगम की टीम भी घर घर जाकर, उपभोक्ताओं से संपर्क साध रही है।
100 करोड़ से अधिक है बकायेदारी-
ऊर्जा निगम का करीब 90 हजार उपभोक्ताओं पर 100 करोड़ से ज्यादा बकाया है। पहले योजना में इतने ही उपभोक्ता शामिल किए गए थे। बाद में इनकी संख्या घटकर करीब 46 हजार रह गई। ऐसे में पहला चरण संपन्न होने को है, लेकिन अभी तक छह करोड़ की ही वसूली हो सकी है। ऐसे में अधिकारियों की समस्याएं भी बढ़ सकती हैं।
कोट -
बिजली बिल राहत योजना का पहला चरण अब तीन जनवरी तक चलेगा। उपभोक्ता जल्द से जल्द पंजीकरण करें, ताकि उन्हें मूलधन और सरचार्ज में आवश्यक छूट मिल सके। - एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता।
