{"_id":"6956a37f4cdf1823a20704e8","slug":"labour-died-due-to-current-hapur-news-c-306-1-gha1004-119417-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: साइन बोर्ड लगाने के दौरान करंट से मजदूर की मौत, दो झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: साइन बोर्ड लगाने के दौरान करंट से मजदूर की मौत, दो झुलसे
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 01 Jan 2026 10:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गढ़मुक्तेश्वर। नगर के स्याना रोड पर स्थित निजी अस्पताल पर बृहस्पतिवार को साइन बोर्ड (फ्लैक्स) लगाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मोहल्ला आदर्श स्थित गफ्फार कॉलोनी निवासी बिलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके दो अन्य साथी झुलस गए। घटना के दौरान आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने फ्लैक्स लगवाने वाले ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के पिता फारूक ने बताया कि उनका बेटा बिलाल (20) अपने दो साथियों के साथ स्याना रोड स्थित अस्पताल की इमारत पर साइन बोर्ड लगाने का कार्य कर रहा था। अस्पताल के ऊपर से 11 हजार की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। आरोप है कि फ्लैक्स लगवाने वाले ठेकेदार ने कार्य शुरू कराने से पहले न तो शटडाउन कराया गया और न ही मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए। इसी दौरान बिलाल के हाथ में पकड़ा साइन बोर्ड अचानक हाईटेंशन लाइन से छू गया। करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी मजदूरों और आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। हादसे में बिलाल के साथ काम कर रहे दिलशाद निवासी मोहम्मदपुर रूस्तमपुर, बहादुरगढ़ और अमरेश निवासी नयागांव भी मामूली रूप से झुलस गए। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतक के पिता फारुक ने बताया कि उनका बेटा फ्लैक्स बोर्ड लगाने का काम करता था। यदि समय रहते बिजली लाइन का शटडाउन कराया जाता और सुरक्षा उपकरण दिए जाते, तो यह हादसा नहीं होता। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, कोतवाली में मृतक के पिता ने तहरीर दी है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मृतक के पिता फारूक ने बताया कि उनका बेटा बिलाल (20) अपने दो साथियों के साथ स्याना रोड स्थित अस्पताल की इमारत पर साइन बोर्ड लगाने का कार्य कर रहा था। अस्पताल के ऊपर से 11 हजार की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। आरोप है कि फ्लैक्स लगवाने वाले ठेकेदार ने कार्य शुरू कराने से पहले न तो शटडाउन कराया गया और न ही मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए। इसी दौरान बिलाल के हाथ में पकड़ा साइन बोर्ड अचानक हाईटेंशन लाइन से छू गया। करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी मजदूरों और आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। हादसे में बिलाल के साथ काम कर रहे दिलशाद निवासी मोहम्मदपुर रूस्तमपुर, बहादुरगढ़ और अमरेश निवासी नयागांव भी मामूली रूप से झुलस गए। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतक के पिता फारुक ने बताया कि उनका बेटा फ्लैक्स बोर्ड लगाने का काम करता था। यदि समय रहते बिजली लाइन का शटडाउन कराया जाता और सुरक्षा उपकरण दिए जाते, तो यह हादसा नहीं होता। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, कोतवाली में मृतक के पिता ने तहरीर दी है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
