{"_id":"692c8d333d550d579306d56b","slug":"hapur-wizard-won-the-cricket-match-by-six-wickets-hapur-news-c-135-1-hpr1001-133536-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: हापुड़ विजार्ड ने छह विकेट से जीता क्रिकेट मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: हापुड़ विजार्ड ने छह विकेट से जीता क्रिकेट मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हापुड़। आंचल पेस क्रिकेट अकादमी के मैदान पर रविवार को हापुड़ स्टड और हापुड़ विजार्ड के बीच मैच खेला गया। इसमें हापुड़ विजार्ड ने छह रन से जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हापुड़ विजार्ड ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन बनाए, इसमें फैज अहमद ने नाबाद 35 रन, शानू त्यागी ने 31 रन, मानू ने 27 रन, प्रीत बालियान ने 22 रन का योगदान दिया। हापुड़ स्टड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक गहलौत और आशीष धामा ने दो दो विकेट, अश्वनी चौधरी, अंश बालियान ने एक एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हापुड़ स्टड 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 148 रन की बना सकी, इसमें दुष्यंत चौधरी ने 42 रन, ताहिर कुरैशी ने 26 रन का योगदान दिया। हापुड़ विजार्ड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए युगदीप सैनी, प्रीत बालियान, प्रियांशु, स्टेयन ने दो दो विकेट और मानु ने एक विकेट हासिल किया।
Trending Videos
हापुड़। आंचल पेस क्रिकेट अकादमी के मैदान पर रविवार को हापुड़ स्टड और हापुड़ विजार्ड के बीच मैच खेला गया। इसमें हापुड़ विजार्ड ने छह रन से जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हापुड़ विजार्ड ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन बनाए, इसमें फैज अहमद ने नाबाद 35 रन, शानू त्यागी ने 31 रन, मानू ने 27 रन, प्रीत बालियान ने 22 रन का योगदान दिया। हापुड़ स्टड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक गहलौत और आशीष धामा ने दो दो विकेट, अश्वनी चौधरी, अंश बालियान ने एक एक विकेट हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हापुड़ स्टड 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 148 रन की बना सकी, इसमें दुष्यंत चौधरी ने 42 रन, ताहिर कुरैशी ने 26 रन का योगदान दिया। हापुड़ विजार्ड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए युगदीप सैनी, प्रीत बालियान, प्रियांशु, स्टेयन ने दो दो विकेट और मानु ने एक विकेट हासिल किया।